बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) हमेशा अपने फैशन सेंस से लेकर फिटनेस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. उनकी उम्र भले ही 51 साल है पर वो अपने आप को काफी फिट रखती हैं और यंग एक्ट्रेसेस को बोल्डनेस में कड़ी टक्कर देती है. उनकी हर एक तस्वीर या वीडियो सोशल मीडिया (Malaika Arora video viral) पर मिनटों में वायरल हो जाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को एक इवेंट में स्पॉट किया गया जहां एक बार फिर उन्होंने मिनटों में लाइमलाइट लूट ली. इस दौरान मलाइका सैटिन ड्रेस में नजर आईं. उनको देख फैंस तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं.

हाल ही में मलाइका अरोड़ा को एक इवेंट में सिजलिंग अंदाज में स्पॉट किया गया. उनका लुक देखते ही बनता है. एक्ट्रेस ने लाइट येलो कलर की खूबसूरत सी सैटिन ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी थी. उन्होंने छोटी से इयरिंग और बालों में बन के साथ लुक को पूरा किया. उनकी ये ड्रेस बैकलेस थी ऐसे में उनकी टोन्ड बॉडी को साफ तौर पर देखा जा सकता है. उन्हें देख फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इस दौरान उन्होंने सारी लाइमलाइट लूट ली.

ये भी पढ़ें: Malaika Arora संग ब्रेकअप के बाद Arjun Kapoor ने ली थी Abhishek Bachchan से सलाह, जूनियर बच्चन ने कही थी ये बात

मलाइका अरोड़ा इस लुक में काफी बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज में दिखीं. फैंस कमेंट कर उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा '15 साल की लग रही हैं', एक और यूजर ने लिखा 'ना उम्र की सीमा हो…'जब फैशन और फिटनेस हो', अन्य ने लिखा 'कोई कह सकता है कि वो 51 साल की हैं'.

ये भी पढ़ें: सूर्यनमस्कार है Malaika Arora का फिटनेस सीक्रेट!

मलाइका अरोड़ा एक्ट्रेस और एक टैलेंटेड डांसर भी हैं, जो कि अपने शानदार डांस नंबर और अमेजिंग परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस अभी तक कई डांस शो को जज कर चुकी हैं. इन दिनों वa टीवी शो हिप हॉप इंडिया के दूसरे सीजन को जज कर रही हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
51 year old malaika arora latest satin body hugging dress bold sizzling glamorous look event video went viral
Short Title
सैटिन ड्रेस में दिखा Malaika Arora का बेहद सिजलिंग अंदाज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Malaika Arora मलाइका अरोड़ा (pc: Viral Bhayani video)
Caption

Malaika Arora मलाइका अरोड़ा (pc: Viral Bhayani video)

Date updated
Date published
Home Title

सैटिन ड्रेस में दिखा Malaika Arora का बेहद सिजलिंग अंदाज, 51 की उम्र में उड़ाए सबके होश

Word Count
366
Author Type
Author