डीएनए हिंदी: मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akansha Dubey) की मौत की खबर ने परिवार और फैंस के साथ- साथ पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था. वहीं, उनकी मौत आत्महत्या है या हत्या इस पर जांच चल रही है. पुलिस को इस पड़ताल के दौरान कुछ ऐसा मिला है, जिसके बाद आकांक्षा के केस में नया ट्विस्ट आ गया है. ये उस होटल की सीसीटीवी कैमरा फुटेज है, जहां पर एक्ट्रेस रुकी थीं. पुलिस के हाथ लगे इस वीडियो में दिख रहा है आकांक्षा के कमरे में एक शख्स कुछ देर के लिए आया था. पुलिस इस शख्स की पहचान कर उसकी तलाश में जुट गई है.
आकांक्षा दुबे केस में चल रही जांच के दौरान ये सामने आया था कि जिस होटल में एक्ट्रेस रुकी थीं, वहां पर मौत वाली रात उन्हें कमरे तक कोई छोड़ने आया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस को हाल ही में इस शख्स के बारे में डिटेल्स मिल गई हैं. होटल का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसे पुलिस ने अपनी कस्टडी में रख लिया है. बताया जा रहा है कि आकांक्षा को होटल कमरे तक छोड़ने जो शख्स आया था वो 17 मिनट तक रुका था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस इस शख्स के तलाश कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के बाद इस तलाश में मदद मिली है.
ये भी पढ़ें- Akanksha Dubey Suicide: मौत की रात 2 बजे हुआ था कुछ ऐसा, पूरी कहानी जानकर रूह कांप जाएगी
बता दें कि इस केस में आकांक्षा की मां ने एक्टेस के कथित बॉयफ्रेंड समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने की FIR दर्ज करके पुलिस इन दोनों भाईयों की तलाश कर रही है. आकांक्षा दुबे को रविवार की सुबह सारनाथ स्थित एक होटल के कमरे में पंखे के सहारे लटकता हुआ पाया गया था. हालांकि, एक्ट्रेस घरवालों ने आत्महत्या मानने से इनकार कर दिया है.
यह भी पढ़ें- काजल राघवानी जानती हैं आकांक्षा दुबे की मौत की वजह? पोस्ट शेयर कर बोलीं 'तुम्हारा डर सही साबित हुआ'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Akansha Dubey Suicide Case: आकांक्षा दुबे आत्महत्या केस
Akansha Dubey Suicide Case: सीसीटीवी फुटेज लाया नया ट्विस्ट, वीडियो में दिखा होटल के कमरे कौन आया था?