डीएनए हिंदी: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी पूर्व एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) के फैंस को उस समय बड़ा झटका लगा था जब सना ने उन्हें ग्लैमर की दुनिया छोड़ इस्लाम का रास्ता अपनाने की खबर दी थी. केवल सना ही नहीं, उनके बाद कई और अभिनेत्रियों ने शोबिज की दुनिया को अलविदा कह दिया. इस लिस्ट में जायरा वसीम का नाम भी शामिल है. वहीं, अब एक भोजपुरी एक्ट्रेस ने भी ऐसा ही कुछ फैसला किया है. 

हम बात कर रहे हैं भोजपुरी की जानी मानी एक्ट्रेस सहर अफशा (Sahar Afsha) की. सना खान और जायरा वसीम के बाद अब सहर अफशा ने भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूर रहने का फैसला कर लिया है. सहर की हिजाब में एक तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक नोट भी शेयर किया है. इस नोट में सहर ने लिखा,'मैं आप सबको मुत्तली करना चाहती हूं कि मैं शोबिज (फिल्म इंडस्ट्री) छोड़ने जा रही हूं और अब इससे मेरा कोई ताल्लुक नहीं होगा. इंशाअल्लाह मैं अगली जिंदगी इस्लामी तालीमात (इस्लाम की शिक्षाओं) और अल्लाह के अल्हम के मुताबिक गुजारने का इरादा रखती हूं. मैं अपनी गुजिश्ता जिंदगी से तौबा करती हूं. अल्लाह से तौबा करती हूं. अल्लाह से माफी की तलाबगर हूं.'

यह भी पढ़ें- Shehnaaz Gill के पिता को मिली जान से मारने की धमकी, कॉलर ने कहा- 'दिवाली से पहले... टुकड़े-टुकड़े करके मारंगे'

सहर ने आगे लिखा, 'मुझे बहुत ज्यादा शोहरत और दौलत मिली लेकिन हमेशा एक खलश में भी मुबतला रही क्योंकि इस जिंदगी का मैंने बचपन मैं तसवर नहीं की थी. बस इत्तेफाक से ही इंडस्ट्री मैं आगे और आगे बढ़ती गई लेकिन अब सब खत्म करने का इरादा कर लिया है. अगली जिंदगी इंशाल्लाह, अल्लाह के हुकुम के मुताबिक गुजारने का इरादा है. आप सबकी दुआ की दरखास्त है कि अल्लाह मुझे इस्तकमात और नेकी वाली जिंदगी अता फरमाए, उम्मीद करती हूं कि मुझे मेरी पिछली जिंदगी से नहीं, बल्कि आने वाली जिंदगी से याद रखा जाए.'

 

 

यह भी पढ़ें: Shehnaaz Gill के पिता संतोख पर बाइक सवारों ने चलाई गोली, ईंट फेंककर बॉडीगार्ड ने बचाई जान

बता दें कि सहर अफशा खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav), पवन सिंह (Pawan Singh) जैसे तमाम बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं. भोजपुरी सिनेमा में उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं. फैंस एक्ट्रेस की फिल्में और उनके गानों का बेसबरी से इंतजार किया करते थे.  हालांकि, अब उनके इस फैसले से फैंस को बड़ा झटका लगा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Sahar Afsha Quit Showbiz after Sana Khan and Zaira Wasim Bhojpuri Actress seen with Khesari Lal Yadav
Short Title
अब इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री, कहा- अल्लाह के हुकुम....
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sahar Afsha ने छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री
Date updated
Date published
Home Title

Sana Khan के बाद अब इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री, कहा- बाकी की जिंदगी अल्लाह के नाम...