डीएनए हिंदी: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग के लिए पहचाने जाते हैं. फिल्मों के अलावा पवन अपने फैंस के लिए लाइव इवेंट में भी हिस्सा लेते दिखाई दे जाते हैं. वहीं, हाल ही में पवन सिंह की एक लाइव इवेंट (Pawan Singh Live Event) के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर खुस सुपरस्टार भी हैरान रह गए. कई लोग इस इवेंट पर इस कदर नाराज हो गए कि अराजकता पर उतर आए. यही नहीं इन लोगों ने सरेआम तोड़-फोड़ भी शुरू कर दी. इस हालात को काबू करने के लिए पुलिस को लाठियां बरसानी (Lathi Charge At Pawan Singh Live Event) पड़ीं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीते बुधवार यानी 1 फरवरी को पवन सिंह सिद्धार्थनगर महोत्सव में पहुंचे थे. उन्हें इस महोत्सव के समापन समारोह में खास परफॉर्मर के तौर पर बुलाया गया था. वो इस इवेंट में सैकड़ों फैंस के सामने स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे और इसी दौरान दर्शकों में बैठे कुछ लोगों ने अराजकता शुरू कर दी. वहां पर कुर्सियां तोड़ी जाने लगीं, जिसकी वजह से भगदड़ मच गई. इवेंट पर हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा. पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए इवेंट पर लाठियां बरसाईं.
ये भी पढ़ें- Pawan Singh इस बंगाली बाला से करने वाले हैं तीसरी शादी? हसीना बोली 'हमारी जान हो आप'
बताया जा रहा है कि भगदड़ की वजह से कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं लेकिन ये मामूली हैं. पुलिस ने बताया कि ये हरकत इवेंट में पीछे की तरफ बैठे कुछ लोगों ने शुरू की थी, जिसकी वजह से पूरा माहौल बिगड़ गया और पुलिस को जरूरी बल का उपयोग करना पड़ा. इस मामले में अभी तक पवन सिंह की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि एक्टर खुद भी काफी परेशान हो गए थे.
ये भी पढ़ें- Pawan Singh को एक्स वाइफ ज्योति सिंह का खुला मैसेज, किया पिछले साल के 'डर' का जिक्र
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Pawan Singh के शो में हुआ हंगामा, तोड़ी गईं कुर्सियां, काबू करने के लिए पुलिस ने चलाई लाठियां