डीएनए हिंदी: किसी तीज- त्योहार पर आपने खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) से लेकर पवन सिंह (Pawan Singh) के गाने खूब सुने होंगे. वहीं, इन दिनों भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक नया ही ट्रेंड चल गया है. कई जाने- माने सिंगर ट्रेंडिंग मुद्दों पर अब गाने बनाने लगे हैं. हाल ही में भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) और उनके पति आलोक मौर्य (Alok Maurya) खूब छाए हुए हैं. पति- पत्नी के इस विवाद पर कई भोजपुरी सिंगर्स ने धमाकेदार गाने (Bhojpuri Songs) बना डाले हैं. दिलचस्प बात ये भी है कि ये गाने ताबड़तोड़ व्यूज भी पा रहे हैं.

SDM Jyoti Maurya विवाद

एसडीएम ज्योति मौर्य पर उनके पति आलोक मौर्य ने आरोप लगाया है कि उन्होंने पत्नि को पढ़ने में मदद की और अधिकारी बनने के बाद ज्योति ने उन्हें धोखा दिया. आलोक ने आरोप लगाया है कि ज्योति का होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अफेयर चल रहा है. बता दें कि ज्योति मौर्य उत्तर प्रदेश, बरेली की एसडीएम हैं. वहीं उनके पति आलोक पंचायत राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी यानी सफाई कर्मचारी के तौर पर काम करते हैं.

ये भी पढ़ें- Ravi Kishan की 'अश्लीलता' पर भड़के Manoj Tiwari, जानें क्यों हुई दो दिग्गजों की लड़ाई?

बन रहे Bhojpuri Songs

इस मामले में आलोक ने कानूनी कदम भी उठाया है, जिसका नतीजा ये हुआ कि ज्योति पर कानूनी कार्रवाई को चल ही रही है लेकिन इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी उन्हें खूब बुरा- भला सुनाया जा रहा है. अब इसका फायदा भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री ने भी उठाना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें- फूट–फूट कर रोए Ritesh Pandey, वीडियो देख फैंस भी हुए इमोशनल

मिले ताबड़तोड़ व्यूज

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ज्योति और आलोक मौर्य के विवाद पर लगभग 8 से 10 गाने बन चुके हैं. इनमें से तीन गाने खूब वायरल हो रहे हैं. एक गाने का टाइटल है 'SDM बनते ही भूल गइले', जिसे ऋतिका पांडे ने गाया है. दूसरे गाने का टाइटल है 'Sdm jyoti चालीसा', जिसे चंदा शर्मा ने गाया है. तीसरे गाने का टाइटल है 'बेवफा SDM Jyoti Maurya' और इस गाने को ओम प्रकाश दीवाना ने गाया है. ये सभी गाने सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहे हैं और इन गानों के बहाने कई लोगों ने सोशल मीडिया पर चल रही बातों के बारे में भी बताया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bhojpuri songs on SDM Jyoti Maurya Alok controversy music video trending on youtube
Short Title
'बेवफा SDM Jyoti Maurya', पति पत्नी के विवाद पर खूब बन रहे भोजपुरी गाने
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bhojpuri Song On SDM Jyoti Maurya
Caption

Bhojpuri Song On SDM Jyoti Maurya: एसडीएम ज्योति मौर्य पर बने भोजपुरी गाने

Date updated
Date published
Home Title

'बेवफा SDM Jyoti Maurya', पति पत्नी के विवाद पर खूब बन रहे भोजपुरी गाने, देखें वीडियो