डीएनए हिंदी: फिल्म इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस ऐसी रही हैं जिन्होंने इस्लाम के लिए ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कह दिया है. उन्हीं में से एक हैं भोजपुर फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Films) की जानी मानी एक्ट्रेस रहीं सहर अफशा (Sahar Afsha). सहर ने कुछ दिन पहले एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूर रहने का फैसला कर फैंस को चौंका दिया था तो वहीं अब उन्होंने शादी कर ली है. जी हां, एक्ट्रेस ने इंस्टा पर पोस्ट कर निकाह की कुछ फोटो पोस्ट की हैं. उनके फैंस जमकर उनको बधाई दे रहे हैं. 

सहर अफशा ने अरीज शेख नाम के शख्स से शादी की है. सहर ने खुद अपने इंस्टा हैंडल पर अपने खास दिन की फोटो शेयर की है. उनकी शादी की फोटो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उनकी शादी में सना खान भी नजर आईं जो कि उन्हीं की तरह फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर इस्लाम के रास्ते पर चल रही हैं. सहर ने इससे पहले अपनी मेंहदी की रस्म की फोटो भी शेयर की थी. पूर्व एक्ट्रेस के पोस्ट पर फैंस ढेरों कमेंट कर उन्हें आने वाले जीवन के लिए बधाई दे रहे हैं.  

ये भी पढ़ें: Sana Khan-Zaira Wasim के बाद अब भोजपुरी एक्ट्रेस Sahar Afsha ने छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री, कहा- बाकी की जिंदगी अल्लाह के नाम...

सना खान और जायरा वसीम के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस सहर अफशा ने भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूर रहने का फैसला कर लिया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर कर लिखा, 'मैं आप सबको बताना चाहती हूं कि मैं शोबिज (फिल्म इंडस्ट्री) छोड़ने जा रही हूं और अब इससे मेरा कोई ताल्लुक नहीं होगा. इंशाअल्लाह मैं अगली जिंदगी इस्लामी तालीमात (इस्लाम की शिक्षाओं) और अल्लाह के अल्हम के मुताबिक गुजारने का इरादा रखती हूं. मैं अपनी गुजिश्ता जिंदगी से तौबा करती हूं. अल्लाह से माफी की तलाबगर हूं.'

ये भी पढ़ें: Sana Khan: सपने में खुद की जलती हुई कब्र दिखती थी...सना खान ने बताया क्यों छोड़ी ग्लैमरस दुनिया

सहर अफशा खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav), पवन सिंह (Pawan Singh) जैसे तमाम बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं. 

Sana Khan और Zaira Wasim भी छोड़ चुकी हैं शोबिज 

सना खान ने अपने करियर के पीक पर फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. सना ने बताया था कि, साल 2019 में रमजान के वक्त वो अपने सपनों में एक कब्र देखा करती थी. इसके बाद उन्हें आंतरिक शक्तियों ने फिल्म लाइन से दूर चले जाने को कहा था. इसके बाद उन्होंने शोबिज से संन्यास ले लिया था.

इसके साथ ही आमिर खान के साथ 'दंगल' 'सीक्रेट सुपरस्टार' और प्रियंका चोपड़ा के साथ 'द स्काई इज पिंक' जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाली जायरा वसीम ने भी शोबिज छोड़ दिया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Bhojpuri actress Sahar Afsha got married after quits glamour industry for Islam wedding photos viral
Short Title
Bhojpuri एक्ट्रेस Sahar Afsha ने कर ली शादी, इस्लाम के लिए छोड़ चुकी हैं फिल्म इ
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sahar afsha सहर अफशा
Caption

Sahar afsha सहर अफशा

Date updated
Date published
Home Title

Bhojpuri एक्ट्रेस ने कर ली शादी, इस्लाम के लिए छोड़ चुकी हैं फिल्म इंडस्ट्री