डीएनए हिंदी: अक्षरा सिंह (Akshra Singh) भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. इन सब के अलावा अदाकारा कभी अपने नए गाने तो कभी लुक्स को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. हालांकि, इस बार वे किसी और वजह से ही चर्चा में आ गई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस बदलापुर महोतस्व में पहुंची थीं. यहां जैसे ही वे दूसरे दिन परफॉर्म करने स्टेज पर पहुंची, भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने एक्ट्रेस पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया. अब इसे लेकर अक्षरा सिंह का बयान सामने आया है. 

जानकारी के अनुसार, बदलापुर महोत्सव में अक्षरा गानों पर डांस ही कर रही थीं तभी जौनपुर में बवाल हो गया. इतना ही नहीं, कई लोगों ने तो स्टेज पर मौजूद एक्ट्रेस पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. वहीं, कई उनपर कागज भी फैंकते नजर आए.  कहा गया लोगों के पत्थर फेंकने के बाद अक्षरा सिंह काफी नाराज हुईं और वे गुस्से में शो छोड़कर चली गईं. हालांकि, इसे लेकर अक्षरा सिंह का कुछ और ही कहना है. 

यह भी पढ़ें- T20 में Indian Team को हरा दो तो मैं शादी करूंगी... Pakistani एक्ट्रेस ने Zimbabwe को दिया ये लालच

गुस्से में नहीं छोड़ा स्टेज

इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में मामले को लेकर अक्षरा सिंह ने कहा, 'मैं कभी नाराज नहीं होती हूं. उल्टा मैं तो ये बात हमेशा से कहती आई हूं कि अक्षरा सिंह और बवाल न हो तो फिर कोई मतलब नहीं. मैं गुस्से में स्टेज से नहीं आई थी. शो को बीच में बंद करा दिया गया क्योंकि ऑर्गनाइजर का कहना था कि उनसे भीड़ कंट्रोल नहीं हो पाएगी. ऊपरवाले की कृपा से उस इवेंट में भारी तादाद में लोग जुटे थे.'

एक्ट्रेस ने कहा, 'ऑर्गनाइजर का कहना था कि इससे पहले मार-पीट या भगदड़ मच जाए और हमलोग की बदनामी हो, सही होगा कि हम कार्यक्रम को यहीं पर रोक दें. उनके कहने पर स्टेज छोड़ना पड़ा. हालांकि, मुझे कई जगहों से सुनने में आ रहा है कि लोग कह रहे हैं मैंने नाराजगी में शो बंद कर दिया है.... मैं कह दूं कि मैं नाराज होती नहीं हूं, अब चाहे पत्थर बरसे या कुछ भी हो जाए.' 

वायरल हुआ इवेंट का वीडियो-

क्यों फैंके गए पत्थर?
इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि वो पत्थर मुझे मारे गए हैं. हर जगह अच्छे और बुरे लोग होते हैं. हो सकता है कि कोई ऑपोजिशन पार्टी का हाथ हो. एक ओर मेरे चाहने वाले हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी लोग हैं जो हाथ धोकर मेरे पीछे पड़े हैं.  पिछले कुछ सालों में मेरे साथ कई चीजें ऐसी रही हैं जिसमें मुझे टारगेट किया जाता रहा है लेकिन मैं बहुत ही पॉजिटिव इंसान रही हूं.'

यह भी पढ़ें- Amber Heard ने एक्स के कारण ट्विटर को कहा अलविदा! जानें पूरा मामला 

घटना के बाद अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इवेंट से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया जिसे कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, 'मैं भागती नहीं थी मगर क्या करें, उस पे तेरा प्यार लुटाना गजब ढा गया.' अब ये कैप्शन किसके लिए है, इसके बारे में कुछ भी कहना थोड़ा मुश्किल है. हालांकि, एक्ट्रेस के फैंस वीडियो पर कमेंट कर उनका सपोर्ट जरूर करते नजर आ रहे हैं. 

 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Akshara singh bold dance video people pelted stone on Actress Stage Show watch Video
Short Title
परफॉर्मेंस के बीच अक्षरा सिंह पर फेंके गए पत्थर, एक्ट्रेस ने किया ये काम...
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Akshra Singh
Date updated
Date published
Home Title

परफॉर्मेंस के बीच अक्षरा सिंह पर फेंके गए पत्थर, एक्ट्रेस ने किया ये काम...