डीएनए हिंदी: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey suicide) के सुसाइड ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था. उनकी निधन को करीब एक महीना होने वाला है पर उनकी मौत की गु्त्थी अभी तक सुलझ नहीं पाई है. बीते दिनों पुलिस ने आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) के केस में मुख्य आरोपी और कथित ब्यॉफ्रेंड समर सिंह (Samar Singh) को गाजियाबाद से अरेस्ट किया था. अब इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो हाल ही में सामने आया है जिसमें वो फूट फूटकर रोते हुए नजर आ रही हैं. इसमें उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ भी होगा तो इसका जिम्मेदार समर सिंह होगा. ऐसे में समर सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
आकांक्षा दुबे का शव बीते महीने वाराणसी के एक होटल में मिला था. इसके बाद एक्ट्रेस की मां ने आकांक्षा के कथित बॉयफ्रेंड समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था. इस मामले में फरार चल रहे समर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें उन्होंने समर पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा 'मैंने क्या गलती की मुझे नहीं पता लेकिन मैं इस दुनिया में नहीं रहना चाहती. अगर मुझे कुछ होता है तो इसका जिम्मेदार समर सिंह होगा.'
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे का एक नया वीडियो आया सामने.इसमे वह रोते हुए अपने साथ कुछ भी गलत होने पर समर सिंह को जिम्मेदार बता रही.#AkanshaDubeySuicide #UPPolice #SamarSingh #Jaunpur #Varanasi #akanshadubey #CMYogi pic.twitter.com/tcP5fzSjqF
— Sri Kant Chaturvedi (@SriChatur007) April 19, 2023
आकांक्षा की मां का कहना था कि उनकी बेटी को समर सिंह और उसके भाई ने टॉर्चर किया था. यहां तक कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी. साथ ही ये आरोप भी लगाया कि समर सिंह ने उनकी बेटी से पैसे लिए थे जो लंबे समय से लौटाए नहीं थे, इसी बात पर दोनों का विवाद भी हुआ था.
ये भी पढ़ें: Akanksha Dubey Death: Samar Singh ने भोजपुरी एक्ट्रेस को लेकर किए शॉकिंग खुलासे, खोला 25 तारीख का राज
वहीं गिरफ्तार होने के बाद पुलिस की पूछताछ में समर सिंह ने कहा कि उसे बलि का बकरा बनाया जा रहा है. जबकि असली गुनहगार तो कोई और ही है. समर सिंह ने कहा था कि एक्ट्रेस उससे ज्यादा 2 लड़कों के करीब थी. ऐसे में इस वीडियो में खुद आकांक्षा ने समर सिंह का नाम लिया है जिससे केस और उलझ गया. हालांकि साफ जाहिर है कि एक्ट्रेस की मौत में समर सिंह का बड़ा हाथ है. फिलहाल पुलिस इस वीडियो की जांच कर रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Akanksha Dubey के इस वीडियो से बढ़ीं समर सिंह की मुश्किलें, फूट फूटकर रोती आईं नजर