डीएनए हिंदी: नवाजुद्दीन सिद्दिकी का नाम आज कौन नहीं जानता! बात सिर्फ नाम जानने तक ही सीमित नहीं है, उनके लाखों फैन भी बन चुके हैं. उनकी अदाकारी के कद्रदान खुद बॉलीवुड के सुपरस्टार भी हैं. 47 साल का यह अभिनेता अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बना चुका है. इन दिनों चल रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में भी वह रेड कार्पेट पर वॉक करते नजर आए. इसके अलावा भी कई उपलब्धियां हैं जो नवाज अपने नाम कर चुके हैं. ये बात अलग है कि य़हां तक का सफर बहुत देर से शुरू हुआ और इससे जुड़े कई किस्से हैं जो उनके फैंस को जरूर पता होने चाहिए.

केमिस्ट की नौकरी से वॉचमैन बनने तक
नवाजुद्दीन सिद्दिकी का जन्म उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में हुआ था. वह आठ भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं. पढ़ाई के बाद तीन साल तक उन्होंने बतौर चीफ केमिस्ट बड़ौदा की एक पेट्रोकैमिकल कंपनी में भी काम किया था. यही नहीं नवाज बतौर वॉचमैन भी काम कर चुके हैं. हालांकि लंबे समय तक खड़े रहने की वजह से वह यह काम ज्यादा दिन नहीं कर सके. कम ही लोग जानते होंगे कि नवाज ने पेप्सी के एक कैंपेन सचिन आला में एक धोबी का किरदार निभाया था. इसके लिए उन्हें 500 रुपये मिले थे. 

ये भी पढ़ें- Nawazuddin Siddiqui नई फिल्म के लिए बन गए 'औरत', PHOTOS देखकर पहचान नहीं पाएंगे

टीवी में काम करने आए थे
मुंबई वह टीवी में काम करने आए थे, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला. बहुत मजबूरी में उन्हें सी-ग्रेड फिल्मों में काम करना पड़ा. इसके बाद बॉलीवुड डेब्यू हुआ सन् 1999 में फिल्म सरफरोश से. इसके बाद भी कोई खास पहचान नहीं मिली. 12 साल के लंबे संघर्ष के बाद जब वो गैंग्स ऑफ वासेपुर में नजर आए तब उनके अभिनय को पहचान मिली.  इसके बाद जो सफर शुरू हुआ वह आज तक जारी है. अब वह सेक्रेड गेम्स जैसी पॉपुलर वेब सीरीज में काम करके भी नाम कमा चुके हैं.

खास रहीं उपलब्धियां
नवाज अब तक के करियर में कई खास उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं. साल 2013 में नवाज को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला. वह खास तौर पर अपनी फिल्मों ब्लैक फ्राइडे (2004),न्यूयॉर्क (2009). पीपली लाइव (2010), कहानी (2012), गैंग्स ऑफ वासेपुर (2012), लंच बॉक्स(2013), मांझी-द माउंटेन मैन (2015), बजरंगी भाईजान (2016), , मंटो (2018)के लिए जाने जाते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक वह एकमात्र ऐसे अभिनेता हैं जिनकी 8 फिल्में आधिकारिक रूप से कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए सलेक्ट हुईं और उनकी इस फेस्टिवल में स्क्रीनिंग भी हुई. 

ये भी पढ़ें- जब Shahrukh Khan की पार्टी में अपना टिफिन लेकर पहुंच गए Aamir Khan, जानिए क्यों नहीं खाया खाना? 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
happy birthday Nawazuddin Siddiqui unknown facts know full life story movies
Short Title
केमिस्ट से लेकर वॉचमैन तक की नौकरी कर चुका है ये अभिनेता, अब सुपस्टार भी करते है
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nawazuddin Siddiqui
Caption

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Date updated
Date published
Home Title

केमिस्ट से लेकर वॉचमैन तक की नौकरी कर चुका है ये अभिनेता, अब सुपस्टार भी करते हैं सलाम