इन दिनों जैकलीन फ़र्नान्डीज़ के बारे में ख़बरें गर्म हैं. उनके एक परिचित सुकेश चन्द्रशेखर पर दोसौ करोड़ रूपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है. सुबहा जैकलीन पर भी है कि कहीं न कहीं वे भी शामिल थीं. एन्फोर्समेंट डिपार्टमेंट यानि ED बार-बार जैकलीन को तलब कर रहा है. वैसे, बॉलीवुड में मनी लॉन्ड्रिंग यानि पैसों की धोखाधड़ी के मामले कोई नये नहीं हैं. आइये जानते हैं कुछ नाम उन सबके जिनका साबका पैसों के प्रपंच से कहीं न कहीं हुआ है.
राहत फ़तेह अली खान – मशहूर गायक राहत फ़तेह अली खान पर 2015 में धोखाधड़ी का एक आरोप लग चुका है. राहत फ़तेह अली खान को उनके दो सहयोगियों के साथ सवा लाख डॉलर से अधिक कैश के साथ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया था. इतने अधिक कैश के बारे में उन्होंने कोई ऑफिशियल सूचना नहीं दी थी. साथ ही भारत का FEMA एक्ट विदेशी नागरिकों को केवल 5000 $ कैश की अनुमति देता है.
नोरा फतेही – हालिया मनी लॉन्ड्रिंग के केस में जैकलीन के साथ नोरा फतेही का नाम भी ज़ोर शोर से उछला है. बताया जाता है कि नोरा भी सुकेश चन्द्रशेखर के संपर्क में थी, हालाँकि बाद में बयान ज़ारी कर नोरा ने यह सूचित किया कि वे भी इस मामले में पीड़ित या विक्टिम ही रही हैं.
राजपाल यादव – राजपाल यादव पर आरोप भर नहीं लगा है. वे जेल भी जा चुके हैं. उन पर पांच करोड़ रूपये के एक लोन को नहीं चुका पाने के बाद कोर्ट में याचिका दायर की गयी थी. उनके द्वारा दिये गये चेक के बाउंस होने के बाद उन्हें कुछ महीनों की जेल काटनी पड़ी थी.
अलका कौशल – प्रसिद्द टीवी अदाकारा अलका कौशल को भी धोखाधड़ी के सिलसिले में जेल जाना पड़ा था. उन्होंने और उनकी माँ ने मलेर कोटला के एक किस्सान से सीरियल बनाने के पचास लाख रूपये लिए और बाद में उन्हें पच्चीस लाख के दो चेक लौटाये. दोनों चेक बाउंस हो गये. इस धोखाधड़ी में उन्हें जेल जाना पड़ा था.
- Log in to post comments