तथास्तु आईसीएस की फाउंडर तनु जैन आजकल यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं के बीच काफी मशहूर हैं.  दिल्ली के सदर इलाके में जन्मी तनु ने कैम्ब्रिज स्कूल में पढ़ाई की और बाद में सुभारती मेडिकल कॉलेज से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) की डिग्री हासिल की. मेडिकल की पढ़ाई के दौरान उनकी सिविल सेवाओं में रुचि पैदा हुई और उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें- कौन हैं IFS जेपी सिंह जिनपर बनी है जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमेट'

तनु जैन को यूपीएससी में मिली थी कितनी रैंक

अपने पहले प्रयास में ही सिर्फ 2 महीने की तैयारी में डॉ. जैन ने यूपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा पास कर ली. लेकिन मुख्य परीक्षा में उन्हें चुनौतियों का सामना करना पड़ा. आखिरकार साल 2014 में अपने तीसरे प्रयास में उन्होंने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में 648वीं रैंक हासिल की. ​​उन्होंने सात साल से अधिक समय तक सिविल सेवा में काम किया जहां उन्होंने स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा सुधारों पर फोकस किया.

यह भी पढ़ें- कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग के बाद MBA, फिर यूं 3 प्रयास में आयुषी प्रधान ने पूरी की IAS बनने की जिद

इस वजह से छोड़ी सिविल सेवा की जॉब

आईएएस अधिकारी के रूप में अपने संतोषजनक करियर के बावजूद डॉ. जैन ने इस्तीफा देने और टीचिंग के अपने सच्चे जुनून को अपनाने का फैसला किया. उन्होंने यूपीएससी उम्मीदवारों के सामने आने वाली कठिनाइयों को पहचाना और उनकी तैयारी में सकारात्मक असर डालने की कोशिश की. उनका यह फैसला यूपीएससी की तैयारी की चुनौतियों से निपटने में दूसरों की मदद करने की इच्छा से प्रेरित था.

यह भी पढ़ें- स्विटजरलैंड की मोटी सैलरी वाली नौकरी छोड़ की UPSC की तैयारी, आसान नहीं था इस आर्किटेक्ट के IAS बनने का सफर

इंस्टाग्राम पर बेहद फेमस हैं तनु जैन

डॉ. जैन ने इसके बाद तथास्तु आईसीएस की स्थापना की जो यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक समर्पित कोचिंग इंस्टीट्यूट है. उनके मार्गदर्शन और मोटिवेशनल वीडियो की वजह से वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी काफी पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 9,52,000 से अधिक फॉलोवर्स हैं. वह यूपीएससी उम्मीदवारों की तैयारी को और मजबूत करने के साथ उनके लिए मॉक टेस्ट भी आयोजित करवाती हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Why did Tanu Jain who became an IAS from a doctor quit her job in just 7 years Now she is doing this work
Short Title
डॉक्टर से IAS बनीं तनु जैन ने 7 साल में ही क्यों छोड़ दी थी नौकरी? अब कर रहीं ये
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tanu Jain
Caption

Tanu Jain

Date updated
Date published
Home Title

डॉक्टर से IAS बनीं तनु जैन ने 7 साल में ही क्यों छोड़ दी थी नौकरी? अब कर रहीं ये काम

Word Count
388
Author Type
Author