हाल ही में राष्ट्रपति भवन में हुई शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. 12 फरवरी को राष्ट्रपति की पीएसओ पूनम गुप्ता ने अवनीश तिवारी से शादी रचा ली है और विदा होकर अपने ससुराल पहुंच चुकी हैं. अवनीश तिवारी देवरिया के भाटपार रानी क्षेत्र के बड़का दुबे गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता का नाम अनिल तिवारी है जो दार्जिलिंग में एक चाय कारखाना में महाप्रबंधक के पद पर काम करते हैं. वहीं अविनाश भी अपनी दुल्हन की तरह ही सीआरपीएस के असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर पोस्टेड हैं. अवनीश की स्कूलिंग दार्जिलिंग में ही हुई है. वह फिलहाल जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं.
यह भी पढ़ें- कश्मीर की दो सहेलियों ने JEE Mains 2025 में किया कमाल, पहले अटेम्प्ट में लाईं 99 पर्सेंटाइल से ज्यादा स्कोर
यूं शुरू हुई थी लव स्टोरी
सीआरपीएफ में चयन के बाद पूनम की पहली पोस्टिंग बिहार के गया जिले में थी. जंगल में ट्रेनिंग के दौरान ही अवनीश कुमार से उनकी पहली मुलाकात हुई. अवनीश से मीडिया को बताया कि एक दिन ट्रेनिंग के दौरान पूनम ने टिन में मैगी बनाई और उस मैगी के स्वाद में खोकर ही हम दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए. दोनों ने परिवार को अपने रिश्ते के बारे में बताया और दोनों ही परिवार इस प्यार के रिश्ते को शादी में बदलने के लिए तैयार और गए और बड़ों के आशीर्वाद के साथ यह शादी संपन्न हुई.
यह भी पढ़ें- वो IAS-IPS कपल जिन्होंने वैलेंटाइन डे के दिन रचाई थी शादी, देखें रोमांटिक फोटोज
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी दिया आशीर्वाद
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी इस शादी में शामिल हुई थीं और दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद भी दिया. पूनम गुप्ता मध्य प्रदेश के शिवपुरी से ताल्लुक रखती है और उन्होंने साल 2018 में UPSC CAPF की परीक्षा में 81वीं रैंक की थी. 74वें गणतंत्र दिवस परेड में उन्होंने महिला दल का नेतृत्व किया था. पूनम गुप्ता से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू काफी स्नेह रखती हैं और उनके व्यवहार से प्रभावित होकर उन्होंने इस शादी का इंतजाम राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा कॉम्प्लेक्स में करवाया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Rashtrapati Bhavan Wedding
कौन है वो दूल्हा जिसकी राष्ट्रपति भवन में हुई शादी? CRPF में इस पद पर हैं पोस्टेड