राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी को राज्य कार्मिक विभाग ने उनकी दूसरी शादी से संबंधित मामले की जांच के बाद तीन साल के लिए डिमोट कर दिया था. यह शादी कथित तौर पर पहली शादी को खत्म किए बिना ही कर ली गई थी. मार्च 2019 में इन आरोपों की वजह से 'गंभीर व्यक्तिगत कदाचार' के लिए सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था. हालांकि केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट), दिल्ली उच्च न्यायालय और सुप्रीम कोर्ट के अनुकूल आदेशों के बाद मई 2021 में गृह मंत्रालय द्वारा उन्हें बहाल कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें- 2 बार लगातार हुईं फेल, दिमागी बीमारी से लड़ीं...इस रैंक के साथ UPSC क्रैक कर अधिकारी बनीं अनीशा तोमर
कार्मिक विभाग के पिछले सप्ताह जारी आदेश के अनुसार चौधरी को 18 दिसंबर 2024 से शुरू होने वाली तीन साल की अवधि के लिए वरिष्ठ वेतनमान (वेतन मैट्रिक्स में स्तर 11) से कनिष्ठ वेतनमान (स्तर 10) में डिमोट किया गया है. चौधरी वर्तमान में जयपुर के पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक, कम्युनिटी पुलिसिंग के पद पर तैनात हैं.
सिविल इंजीनियर थे पिताजी
पंकज चौधरी का जन्म 5 फरवरी 1975 को बलिया में हुआ था और वे मूल रूप से यूपी के वाराणसी के रहने वाले हैं. पंकज चौधरी के अनुसार उनका बचपन उत्तर प्रदेश में गंगा नदी के किनारे बीता है. परिवार का पुश्तैनी काम मछली पकड़ना और नाव चलाना है. पंकज चौधरी एससी-एसटी कैटेगरी में आने वाले मछुआरा समुदाय से हैं और 2009 में इस समुदाय से आईपीएस बनने वाले पहले व्यक्ति हैं. उनके पिता एसएस चौधरी सिविल इंजीनियर के पद से रिटायर हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें- 2 बार लगातार हुईं फेल, दिमागी बीमारी से लड़ीं...इस रैंक के साथ UPSC क्रैक कर अधिकारी बनीं अनीशा तोमर
बीटेक के बाद की प्राइवेट नौकरी
सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक करने के बाद उन्होंने साल 2000 से 2002 तक दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी की. इस दौरान उन्होंने एसएससी की परीक्षा पास की और वर्ष 2002 से 2009 तक दिल्ली में वाणिज्य मंत्रालय में ऑडिटर के पद पर कार्यरत रहे. इस दौरान उन्होंने यूपीएससी की तैयारी भी जारी रखी और दूसरे प्रयास में वर्ष 2009 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 299वीं रैंक से पास की.
यह भी पढ़ें- विराट कोहली से इंस्पायर होकर तीसरी रैंक के साथ क्रैक की UPSC, जानें IAS अनन्या रेड्डी की सफलता की कहानी
पंकज चौधरी ने पुलिस की वर्दी चुनी और आईपीएस बन गए. उस समय पंकज चौधरी हिंदी माध्यम में 300 में से सर्वाधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी थे. राजस्थान कैडर के आईपीएस पंकज चौधरी कई जिलों में एसपी के पद पर कार्यरत रहे और कई जगहों पर अपनी लाइफस्टाइल के कारण चर्चा में रहे. पंकज चौधरी ने पहली शादी 4 दिसंबर 2005 को वाराणसी में सुधा गुप्ता से की थी. उनकी एक बेटी है. इसके बाद पंकज और मुकुल चौधरी ने शादी कर ली. पंकज चौधरी को बिना तलाक के दूसरी शादी करने के आरोप में मार्च 2019 में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Pankaj Choudhary IPS
कौन हैं वो IPS ऑफिसर जो दूसरी शादी करने के बाद हुए डिमोट? UPSC में लाए थे इतनी रैंक