प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले से आईआईटीएन बाबा काफी फेमस हो गए हैं. हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है. महाकुंभ का कवरेज करने के दौरान जब मीडियाकर्मियों का सामना आईआईटी वाले बाबा से हुआ तो उनके बातचीत के लहजे से हर कोई हैरान रह गया. मीडिया रिपोर्टर ने जब उनके बारे में जानने की उत्सुकता जताई और कहा कि बात करने के तरीके से वह काफी पढ़े-लिखे लग रहे हैं तो उन्होंने सबको यह कहकर हैरान कर दिया कि वह आईआईटी बॉम्बे से पास आउट हैं और एयरोस्पेस इंजीनियर रह चुके हैं. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि कनाडा में मोटी सैलरी वाली नौकरी छोड़कर उन्होंने वैराग्य का रास्ता चुना है.

यह भी पढ़ें- IIT बॉम्बे से पढ़ाई के बाद फोटोग्राफी का जुनून, जानें कैसे एयरोस्पेस इंजीनियर से 'बाबा' बने अभय सिंह

वकील हैं आईआईटीएन बाबा के पिता
आईआईटी वाले बाबा का असली नाम अभय सिंह है. बेटे के वायरल होते ही उनका परिवार भी अब मीडिया के सामने आ चुका है. उनका परिवार हरियाणा के झज्जर के सासरौली में रहता है और उनके पिता कर्ण सिंह वकालत करके परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं. कर्ण झज्जर न्यायालय में बतौर अधिवक्ता प्रैक्टिस करते हैं. अभय सिंह के परिवार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनका बेटा बचपन से ही पढ़ने में काफी होनहार था. आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई के बाद वह अपनी बहन के पास रहकर कनाडा में नौकरी कर रहे थे. 

यह भी पढ़ें- IIT बॉम्बे से पढ़ाई कर US में मोटी सैलरी वाली जॉब, फिर आलीशान जिंदगी छोड़ कैसे नास्तिक संकेत पारेख बने साधु?

6 महीने से परिवार को उनकी नहीं कोई जानकारी
बचपन से ही अभय काफी कम बातचीत किया करते थे और उन्होंने कभी वैराग्य का रास्ता चुनने के बारे में भी अपने परिवार से बात नहीं की. उनका परिवार पिछले 6 महीनों से उन्हें ढूंढ रहा है लेकिन उनका कुछ अता-पता नहीं चल पा रहा था और अब सोशल मीडिया के जरिए उन्हें अपने बेटे के बारे में जानकारी मिली है. अभय सिंह के पिता ने कहा कि पूरा परिवार चाहता है कि अभय वापस घर लौट आएं लेकिन वह उनपर किसी तरह का कोई दबाव नहीं बनाना चाहते. उन्होंने बताया कि उनका बेटा अपनी धुन का पक्का है और वह जो ठान लेता है उसे पूरा करके ही दम लेता है. 

यह भी पढ़ें- लंदन से पढ़ाई, यूके लाइसेंस... ब्यूटी विद ब्रेन हैं IAS अतहर आमिर खान की डॉक्टर वाइफ

कौन हैं आध्यामिक गुरु
अभय  बाबा सोमेश्वर पुरी को अपना आध्यात्मिक गुरु मानते हैं.  बाबा सोमेश्वर पुरी खुद इंडियन एयरफोर्स से जुड़े थे और एरियल फोटोग्राफी करते थे. अभय की उनसे मुलाकात काशी में हुई थी. फिर  बाबा सोमेश्वर पुरी ने अघोरियों, जूना अखाड़ा के महात्माओं और कई दूसरे साधु संतों से उन्हें मिलवाया था. अभय सिंह के गुरु आने वाले सालों में उन्हें देश के सबसे बड़े संत के तौर पर देख रहे हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Where does IIT Baba Abhay Singh family live You will be surprised to know about his father profession
Short Title
कहां रहता है IIT वाले बाबा अभय सिंह का परिवार? पिता का प्रोफेशन जान होंगे हैरान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IIT Baba Abhay Singh
Caption

IIT Baba Abhay Singh

Date updated
Date published
Home Title

कहां रहता है IIT वाले बाबा अभय सिंह का परिवार? पिता का प्रोफेशन जानकर रह जाएंगे हैरान

Word Count
509
Author Type
Author