भारत में पॉलिटेक्निक का कोर्स सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले डिप्लोमा कोर्स में से एक है. पॉलिटेक्निक का कोर्स करने के बाद हायर एजुकेशन, डिप्लोमा स्पेशलाइजेशन, टेक्निकल ऑफिसर, CAD टैक्नीशियन और टेक्निकल सर्विस प्रोवाइडर जैसे कई करियर के कई रास्ते खुलते हैं. स्टूडेंट्स करियर बनाने के लिए अपनी अपनी पसंद और क्षमता के मुताबिक इनमें से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं. जो स्टूडेंट्स तकनीकी कौशल हासिल कर जल्दी से जल्दी काम शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए पॉलिटेक्निक का कोर्स बढ़िया विकल्प के रूप में उभरा है. इस कोर्स को करके स्टूडेंट्स सरकारी और प्राइवेट फील्ड के कई रोजगारों के लिए तैयार होते हैं.

यह भी पढ़ें- कैसे बनें CA? अगर आप भी बनना चाहते हैं Chartered Accountant तो जानें प्रोसेस

जो भी उम्मीदवार पॉलिटेक्निक कर रहे हैं या फिर इसे करने का मन बना रहे हैं, वे अपनी भूमिकाओं और सैलरी के लिए नीचे दिए गए डिटेल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं-

पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स करने के बार सरकारी क्षेत्रों में करियर के ऑप्शन-
पॉलिटेक्निक के बाद कुछ टॉप सरकारी पदों के साथ-साथ उनके संभावित वेतन का अनुमान भी नीचे बताया गया है-
-इंडियन रेलवे - जूनियर इंजीनियर और तकनीशियन (रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी)) वेतन 3 रुपये - 6 लाख रुपये सालाना.
-पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स (पीएसयू) - जूनियर इंजीनियर और तकनीशियन (बीएचईएल, ओएनजीसी, एनटीपीसी, गेल) वेतन 4- 8 लाख रुपये प्रति वर्ष.
-डिफेंस (सेना, नौसेना, वायु सेना) - तकनीकी अधिकारी और तकनीशियन (भारतीय सशस्त्र बल, डीआरडीओ) वेतन 3-7 लाख रुपये सालाना.
-राज्य सरकार के विभाग – जूनियर इंजीनियर और सुपरवाइजर (लोक निर्माण विभाग, नगर पालिकाएं) वेतन 3-5 लाख रुपये सालाना.
- नगर निगम – तकनीकी सहायक और निरीक्षक (स्थानीय नगर निकाय) वेतन 2.5 – 4 लाख रुपये प्रति वर्ष.

यह भी पढ़ें- कितनी है धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की फीस? यहां पढ़ते हैं स्टारकिड्स

पॉलिटेक्निक कोर्स के बाद प्राइवेट सेक्टर में करियर के ऑप्शन- 
पॉलिटेक्निक के बाद प्राइवेट सेक्टर के कुछ टॉप पोस्ट की लिस्ट के साथ उनके वेतन का अनुमान नीचे दिया गया है-
-मैनुफैक्चरिंग और इंडस्ट्रियल - मेन्टेनेंस टेक्नीशियन और प्रोडक्ट सुपरवाइजर (टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा) वेतन 3- 5 लाख रुपये सालाना.
-सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) - सॉफ्टवेयर टेस्टर और नेटवर्क एडमिन (इन्फोसिस, विप्रो, टीसीएस) वेतन 3.5 - 6 लाख रुपये प्रति वर्ष।
-कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर – साइट सुपरवाइजर और सीएडी तकनीशियन (एलएंडटी, शापूरजी पल्लोनजी) 3 – 5 लाख रुपये सालाना वेतनमान.
-ऑटोमोबाइल - सर्विस इंजीनियर और क्वालिटी इंस्पेक्टर (मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प) वेतन 3 - 5 लाख रुपये प्रति वर्ष.
-दूरसंचार - फील्ड इंजीनियर और नेटवर्क तकनीशियन (एयरटेल, जियो, वोडाफोन-आइडिया) वेतन 3.5 - 5.5 लाख रुपये प्रति वर्ष.

यह भी पढ़ें- कौन हैं IAS रिया डाबी के पति मनीष कुमार? यहां शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी

पॉलिटेक्निक के बाद हायर स्टडीज के ऑप्शन
नौकरियों के अलावा पॉलिटेक्निक का डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आप आगे की पढ़ाई भी जारी रख सकते हैं. आगे हम आपको पॉलिटेक्निक डिप्लोमा होल्डर्स के लिए  उच्च शिक्षा के विकल्पों के बारे में बताएंगे-
– बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बी.टेक): 3 वर्ष (लेटरल एंट्री) (आईआईटी, एनआईटी, राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेज)
– स्पेशलाइज्ड सर्टिफिकेट कोर्स : 6 महीने-1 वर्ष  (एनआईआईटी, उदासिटी, कोर्सेरा)
– विज्ञान स्नातक (बी.एससी.): 3 वर्ष  (दिल्ली विश्वविद्यालय और इग्नू)
–बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए): 3 वर्ष  (क्राइस्ट यूनिवर्सिटी और एमिटी यूनिवर्सिटी)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
What are the career options after doing Polytechnic in India? Know which Private government jobs you can get
Short Title
भारत में पॉलिटेक्निक करने के बाद करियर के क्या हैं ऑप्शन्स?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Career After Polytechnic Diploma
Caption

Career After Polytechnic Diploma

Date updated
Date published
Home Title

भारत में पॉलिटेक्निक करने के बाद करियर के क्या हैं ऑप्शन्स? जानें पा सकते हैं कौन-कौन सी सरकारी नौकरियां

Word Count
565
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारत में पॉलिटेक्निक का कोर्स सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले डिप्लोमा कोर्स में से एक है. आज हम आपको बताएंगे कि पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आपके सामने करियर के कौन-कौन से विकल्प मौजूद होते हैं...
SNIPS title
भारत में पॉलिटेक्निक करने के बाद करियर के क्या हैं ऑप्शन्स?