डीएनए हिंदी: यूपीएससी की परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स के लिए यह काम की खबर है. जल्द ही संघ लोकसेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा के प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (UPSC CSE Prelims e-Admit card 2023) जारी कर दिए जाएंगे. जानकारी के अनुसार ये सभी एडमिट कार्ड्स परीक्षा के 3 सप्ताह पहले जारी होंगे. आयोग ने बताया है कि अगर किसी भी कैंडिडेट के पास यह एडमिट कार्ड नहीं होगा तो उसे परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ऐसे में अगर यूपीएससी की परीक्षा देने जा रहे हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आप इस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड कर पाएंगे.
सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर यूपीएससी एग्जाम के लिए इस बार UPSC Admit Card 2023 कब जारी किए जाएंगे. ऐसे में जानकारी मिली है कि संघ लोक सेवा आयोग इस बार 7 या 8 मई 2023 को परीक्षा के एडमिट जारी कर सकता है. ऐसे में कैंडिडेटस को बता दें कि आप परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स ई-एडमिट कार्ड 2023 आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर डाउनलोड किया जा सकेगा.
India Post GDS Result 2023: आज या कल में आ सकता है रिजल्ट? जानें कैसे करनी है PDF डाउनलोड
किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास कुछ खास दस्तावेज होने चाहिए. इनकी जानकारी आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए डालनी होगी. आयोग के अनुसार उम्मीदवार अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन का इस्तेमाल करके एडमिट कार्ड (UPSC Admit Card 2023) डाउनलोड कर सकते हैं.
MPSC State Service Exam 2023: महाराष्ट्र स्टेट सर्विस एग्जाम नोटिफिकेशन जारी, यहां करें चेक
कैसे डाइनलोड करेंगे UPSC Admit Card
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा.
- यहां होमपेज पर दिए गए "डाउनलोड यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2023 एडमिट कार्ड" के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद परीक्षार्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के साथ लॉग इन करें.
- लॉग इन करने पर यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2023 एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. आप आसानी से वे यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

UPSC एग्जाम के लिए कब मिलेगा Admit Card, यहां जानिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का सही तरीका