कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं होती, एक सिक्का तो तबीयत से उछालों यारों...ये कहावत झांसी के अनिकेत शांडिल्य पर चरितार्थ होती है. उन्होंने पांच साल तक लगातार मेहनत की और 5वें अटेंप्ट में यूपीएससी सीएसई 2023 में 12वीं रैंक हासिल की. यूपीएससी सीएसई की तैयारी के लिए उन्होंने किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया और 4 बार लगातार असफलता मिलने पर भी हार नहीं मानी.
अनिकेत शांडिल्य एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके लिए नौकरी छोड़कर यूपीएससी की तैयारी शुरू करना कोई आसान काम नहीं था. अनिकेत ने बताया कि यूपीएससी की तैयारी में अखबार पढ़ने का कोई विकल्प हो ही नहीं सकता. इससे ही आप करेंट अफेयर्स से अपडेट रहते हैं और आपको नहीं जानकारियां मिलती हैं जो आपको प्री, मेन्स के साथ-साथ इंटरव्यू में भी बहुत काम आती हैं.
ये भी पढ़ें- UPSC CSE का रिजल्ट जारी, आदित्य श्रीवास्तव को मिली पहली रैंक
अनिकेत पढ़ाई लिखाई में भी हमेशा से अव्वल रहे हैं. उन्हें दसवीं में 93 परसेंट और बारहवीं में 80 प्रतिशत अंक मिले थे. उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बीटेक किया है और पढ़ाई के बाद वो आईबी में नौकरी भी करते थे, लेकिन उनके मन में कहीं न कहीं आईएएस बनने की इच्छा दबी हुई थी, जिसके चलते उन्होंने दिल्ली में रहकर बिना कोचिंग सेल्फ स्टडी करनी शुरू कर दी. वह 10 से 12 घंटे पढ़ाई करते हैं.
अनिकेत की सफलता की कहानी से आप भी सीख ले सकते हैं. अगर आप भी कोई बड़ा सपना देख रहे हैं तो बहाने बनाना छोड़कर पूरी तल्लीनता से अपना लक्ष्य हासिल करने में जुट जाइए. आपको सफल होने से कोई भी रोक नहीं पाएगा.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बिना कोचिंग कैसे UPSC में मिली 12वीं रैंक? अनिकेत शांडिल्य की खास थी स्ट्रैटजी