UP Board Exam 2025 Canceled: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ स्नान (Mahakumbh 2025) का असर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा (UP Board Exam 2025) पर भी पड़ गया है. महाकुंभ में स्नान करने के लिए पूरे देश से भारी भीड़ पहुंच रही है. इस कारण प्रयागराज जिले में हर तरफ रोजाना लग रहे जाम के चलते 24 फरवरी को होने वाला यूपी बोर्ड एग्जाम रिशेड्यूल करने का निर्णय लिया गया है. उत्तर प्रदेश की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने ऐलान किया है कि अब यह एग्जाम बाद में आयोजित किया जाएगा. इसके बाद यूपी बोर्ड की तरफ से भी आदेश जारी कर दिया है, जिसमें बताया गया है कि प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के एग्जाम अब 9 मार्च को आयोजित किया जाएगा.. बता दें कि महाकुंभ का आखिरी पवित्र स्नान 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन आयोजित होगा. इसके साथ ही सनातन धर्म का यह सबसे बड़ा आयोजन खत्म हो जाएगा.

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट, दोनों के थे 24 फरवरी को एग्जाम
यूपी बोर्ड की तरफ से जारी आदेश में बताया गया है कि प्रयागराज में 24 फरवरी को हाईस्कूल की हिंदी प्रारंभिक और हेल्थ केयर तथा इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान व सामान्य हिंदी की परीक्षा आयोजित होनी थी. इन दोनों परीक्षाओं का आयोजन अब 9 मार्च को आयोजित किया जाएगा. दोनों परीक्षाएं 9 मार्च को उन्हीं शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी, जिस शिफ्ट में वे 24 फरवरी को आयोजित हो रही थी. बोर्ड ने आदेश में यह भी बताया है कि महाकुंभ स्नान की अंतिम तिथि के कारण जुटने वाली भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज जिला प्रशासन के आग्रह के बाद यह फैसला लिया गया है.

प्रयागराज को छोड़कर पूरे प्रदेश में 24 फरवरी को ही एग्जाम
यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि केवल प्रयागराज में ही 24 फरवरी का एग्जाम आयोजित नहीं किया जाएगा. शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के मुताबिक, प्रदेश के बाकी हिस्सों में 24 फरवरी को होने वाला एग्जाम अपने तय शेड्यूल के मुताबिक ही होगा. केवल प्रयागराज की परीक्षा को स्थगित किया गया है. 

यूपी बोर्ड में नकल रोकने के लिए हो रही सख्ती
यूपी बोर्ड में नकल विहीन परीक्षा के लिए भी कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. इसके लिए पूरे प्रदेश में 8140 एग्जाम सेंटर पर 1283 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. एग्जाम सेंटर्स पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे. नकल रोकने के लिए छापेमारी करने वाले 428 सचल दलों का गठन किया गया है. पहली बार बोर्ड एग्जाम में ड्यूटी दे रहे कक्ष निरीक्षक अपनी हाजिरी ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज कराएंगे. इससे निरीक्षक बदलने जैसा काम भी कोई शिक्षा माफिया नहीं कर पाएगा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
up board Exam 2025 updates uttar pradesh education minister gulab devi canceled up board exam papers on 24th february in prayagraj due to mahakumbh 2025 read uttar pradesh news
Short Title
UP Board Exam पर भारी पड़ा Mahakumbh 2025, प्रयागराज में नहीं होगी 24 फरवरी की प
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UP Board Exam 2025
Date updated
Date published
Home Title

UP Board Exam पर भारी महाकुंभ, प्रयागराज में नहीं होगी 24 फरवरी की परीक्षा, जाने अपडेट

Word Count
467
Author Type
Author