डीएनए हिंदी: UGC NET December 2022-23: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2022 (UGC NET December 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख को 23 जनवरी तक बढ़ा दिया है. इससे पहले रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 17 जनवरी थी. इच्छुक उम्मीदवार के पास अप्लाई करने का ये आखिरी मौका होगा. जो भी उम्मीदवार यूजीसी नेट दिसंबर 2022 परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहता है वो एनटीए की आधिकारिक की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर कर सकते हैं.
बता दें कि एनटीए ने यूजीसी नेट 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख को इसलिए बढ़ाया है, क्योंकि आखिरी तारीख 17 जनवरी तक अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों का रश ज्यादा हो गया था. जिसकी वजह से वेबसाइट पर अपलोडिंग धीमी हो गई थी. इस वजह से काफी उम्मीदवार अपनी फोटो व जरूरी डॉक्यमेंट्स अपलोड नहीं कर पाए थे. साथ ही आवेदन शुल्क का भुगतान करने में भी असफल रहे थे.
ये भी पढ़ें- अतहर आमिर खान की पत्नी महरीन काजी की पुरानी तस्वीरें वायरल, खूबसूरती में हीरोइनों को भी देती हैं मात
UGC NET December की परीक्षा कब होगी?
यूजीसी नेट दिसंबर की परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएगी. परीक्ष से जुड़ी हर जानकारी NTA ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जाएगी. उम्मीदवार वेबसाइट पर विजट करके जानकारी हासिल कर सकते हैं.
NTA UGC NET 2023 के लिए ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर UGC NET December 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: इसके बाद सामने नया रजिस्ट्रेशन लिंक आएगा, उसपर क्लिक करें.
स्टेप 4: लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट करने के लिए वेलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 5: इसके बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 6: फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 7: इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
UGC NET Exam 2023: यूजीसी नेट के लिए अप्लाई करने का एक और मौका, NTA ने बढ़ाई लास्ट डेट