डीएनए हिंदी: पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने ग्रुप-सी की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. बोर्ड ने फायरमैन और ड्राइवर के 1317 पदों के लिए भर्ती निकाली हैं. आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 28 जनवरी, 2023 से शुरू हो गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार PSSSB की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को कम से कम मिडिल क्लास यानी 8वीं कक्षा पास होना जरूरी है. ऑनलाइन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 28 फरवरी है, जबकि उम्मीदवार 3 मार्च तक फीस जमा कर सकते हैं. बोर्ड की तरफ से उम्मीदवारों को यही सलाह दी जाती है कि आखिरी तारीख से पहले ही अपना आवेदन कर लें.
ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: बजट में सरकारी कर्मचारियों की मांगें मानने वाली है मोदी सरकार, क्या बढ़ने वाली है सैलरी?
PSSSB Vacancy 2023: यहां देखें वैकेंसी की पूरी डिटेल्स
- कुल रिक्तियां- 1317
- नगर निगमों के लिए फायरमैन, ड्राइवर और ऑपरेटर पदों की कुल 310 वैकेंसी.
- नगर परिषद नगर पंचायतों के लिए फायरमैन ड्राइवर और ऑपरेटर की कुल 1007 वैकेंसी.
योग्यता और आयु सीमा
- ड्राइवर या ऑपरेटर: इसके लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम कक्षा 8वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा 5 साल पुराना लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस मांगा गया है.
- फायरमैन: मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम क्लास 10वीं (मैट्रिकुलेशन)पास होना चाहिए.
- 01 जनवरी 2023 को योग्य उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी गई है.
- इस भर्ती के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
PSSSB Jobs 2023: पंजाब में 8वीं पास युवकों के लिए सरकारी नौकरी, ग्रुप-सी के 1300 पदों पर निकली भर्ती