यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा को देश की मुश्किल परीक्षाओं में गिना जाता है. इस परीक्षा की तैयारी और इसे पास करने में कई युवा अपने जीवन के कई साल खर्च कर देते हैं. इस एग्जाम को पास करना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है. कुछ लोगों का हौसला इतना मजबूत होता है कि वे हर चरण में हर परीक्षा में सफल होते हैं. आज हम अंसार शेख की प्रेरक सफलता की कहानी के बारे में आपको बताएंगे जिन्होंने गरीबी का जीवन जीते हुए अपने हौसले और मेहनत के दम पर खास मुकाम हासिल की. अंसार शेख लाखों लोगों के लिए एक उदाहरण बन गए जब उन्होंने कई असफलताओं और रुकावटों को पार करते हुए 21 साल की छोटी उम्र में यूपीएससी सीएसई परीक्षा पास की और आईएएस अधिकारी बन गए.

यह भी पढ़ें- शाहरुख खान की वाइफ गौरी का IAS टीना डाबी से क्या है कनेक्शन? जानकर हैरान रह जाएंगे

गरीबी के चलते छूटने वाली थी पढ़ाई
अंसार शेख एक बहुत ही गरीब परिवार से आते हैं. उनके पिता ऑटोरिक्शा चालक के रूप में काम करते हैं और उनके परिवार को काफी आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ा. इन कठिनाइयों ने अंसार के भाई को स्कूल छोड़ने पर मजबूर कर दिया जबकि उनकी दो बहनों की कम उम्र में ही शादी कर दी गई. एक समय तो ऐसा आया जब अपनी खराब आर्थिक स्थिति के कारण अंसार के पिता ने उनकी पढ़ाई रोकने का भी मन बना लिया. 

यह भी पढ़ें- 9 घंटे की नौकरी के साथ UPSC में लहराया परचम, बिहार के किसान की बेटी ने रची सफलता की कहानी

मराठी में दिया यूपीएससी का इंटरव्यू
अंसार शेख की लगन को देखते हुए उनके शिक्षकों ने उनके पिता को उन्हें आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए राजी किया. यह फैसला अंसार के जीवन में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ. ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई करने के बाद अंसार ने यूपीएससी क्रैक करने का सपना देखा. इसके लिए उन्होंने 1 साल कोचिंग की और फिर तीन साल तक सेल्फ स्टडी की. उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई और उन्होंने अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी परीक्षा के सभी चरण पास कर लिए और 361वीं रैंक हासिल की. यूपीएससी का इंटरव्यू उन्होंने हिंदा या इंग्लिश नहीं बल्कि मराठी भाषा में दिया था.

यह भी पढ़ें- कौन हैं वो IAS अफसर जिनके बिग बी भी हैं फैन? IIT से पढ़ाई के बाद क्रैक की थी UPSC

महज 21 साल की उम्र में अंसार ने न केवल आईएएस अधिकारी बनने का अपना सपना साकार किया, बल्कि देश के सबसे युवा आईएएस अधिकारी के रूप में रिकॉर्ड भी बनाया जिससे अनगिनत उम्मीदवारों को प्रेरणा मिली. अंसार की यात्रा दृढ़ता, समर्पण और कठिनाइयों के बावजूद अपने सपनों पर विश्वास करने की शक्ति का प्रमाण है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
not Hindi or English Ansar Shaikh became IAS by giving interview in this language, he got this rank in UPSC Civil Services Exam
Short Title
हिंदी-इंग्लिश नहीं इस लैंग्वेज में इंटरव्यू देकर IAS बने थे अंसार शेख, UPSC में
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ansar Shaikh IAS
Caption

Ansar Shaikh IAS

Date updated
Date published
Home Title

हिंदी-इंग्लिश नहीं इस लैंग्वेज में इंटरव्यू देकर IAS बने थे अंसार शेख, UPSC में मिली थी इतनी रैंक 

Word Count
480
Author Type
Author