नीट पेपर लीक पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. सुप्रीम कोर्ट में लगातार इस मामले पर सुनवाई चल रही है और स्टूडेंट्स अभी भी नीट यूजी एग्जाम को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. दूसरी तरफ सीबीआई भी इस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं नीट यूजी की काउंसलिंग 6 जुलाई को होने वाली थी जिसपर भी मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने रोक लगा दी है.
यह भी पढ़ें- NEET UG 2024: नीट यूजी की काउंसलिंग पर रोक, Supreme Court की सुनवाई के बाद ही जारी होगा शेड्यूल
CBI को मिले कई अहम सुराग
नीट पेपर लीक मामले की जांच को लेकर सीबीआई को बड़ी कामयाबी मिली है. जांच एजेंसी की पूछताछ में पेपर लीक से जुड़े कई अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं. बता दें सीबीआई झारखंड में लीक में शामिल कुछ अभ्यर्थियों की तलाश में जुटी है और संजीव मुखिया और रॉकी के लिए रेड कर रही है. हालांकि पूछताछ में रॉकी और संजीव मुखिया के बारे में तो कोई जानकारी नहीं हासिल हो पाई लेकिन सीबीआई को इस मामले में कई अहम सुराग मिले हैं.
यह भी पढ़ें- NEET UG की 38 याचिकाओं पर CJI की बेंच आज करेगी सुनवाई
11 जुलाई को होगी सुप्रीम कोर्ट की अगली सुनवाई
बता दें सुप्रीम कोर्ट में नीट पेपर लीक, एग्जाम से जुड़ी अनियमितताओं और फिर से एग्जाम से जुड़ी कई याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि याचिकाकर्ता की ओर से पेश सभी वकील दोबारा परीक्षा क्यों होनी चाहिए, इसपर अपनी दलील पेश करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तारीखों की पूरी सूची भी देगा. अब इस मामले में अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
NEET पेपर लीक की जांच में CBI को बड़ी कामयाबी, पूछताछ में कई लोगों के आए नाम