डीएनए हिंदी: NEET PG 2023- नेशनल बोर्ड एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने मंगलवार शाम को नीट पीजी 2023 (NEET PG 2023 Result) का रिजल्ट ऑनलाइन जारी कर दिया है. नीट पीजी 2023 एग्जाम (NEET PG 2023 Exam) में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandviya) ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर रिजल्ट के जारी हो जाने की जानकारी शेयर की है.
The result of NEET-PG 2023 has been announced today!
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) March 14, 2023
Congrats to all students declared qualified in results.
NBEMS has again done a great job by successfully conducting NEET-PG exams & declaring results in a record time. I appreciate their efforts!
https://t.co/7rZshIOr3p
NBEMS ने वेबसाइट पर जारी किया है नोटिस
NBEMS ने अपनी वेबसाइट पर ऑफिशियल नोटिस में रिजल्ट जारी होने की घोषणा की है. उन्होंने लिखा, कैंडिडेट्स द्वारा हासिल किए गए स्कोर दिखाने वाला नीट पीजी 2023 का रिजल्ट और नीट पीजी 2023 रैंक घोषित कर दिए गए हैं. कैंडिडेट्स इन्हें NBEMS की वेबसाइट्स natboard.edu.in और nbe.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
कैसे चेक करें NEET PG 2023 Result
- स्टेप-1: सबसे पहले NBEMS की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in या nbe.edu.in को खोल लें.
- स्टेप-2: इसके बाद NEET PG 2023 result लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप-3: इसके बाद अपने क्रेडेंशिएल्स के जरिये वेबसाइट पर लॉगिन करें.
- स्टेप-4: लॉगिन करने के बाद सामने स्क्रीन पर आपका रिजल्ट खुल जाएगा.
- स्टेप-5: रिजल्ट को अपने डेस्कटॉप पर डाउनलोड करके सेव कर लें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
NEET PG 2023 Result: नीट पीजी का रिजल्ट घोषित, जानें कैसे कर पाएंगे nbe.edu.in पर चेक