मध्य प्रदेश के गांव जामगोद से ताल्लुक रखने वालीं दीपिका पाटीदार ने मध्य प्रदेश पीसीएस 2022 की परीक्षा में टॉप किया है. उनका सिलेक्शन डिप्टी कलेक्टर के पद के लिए हुआ है. ग्रामीण परिवेश और सीमित संसाधनों से जूझने के बाद भी वह अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार रहीं और आज उनकी सफलता की कहानी लाखों युवाओं को प्रेरित कर रही है. उनकी कहानी सिखाती है कि अगर संकल्प मजबूत हो तो कोई भी बाधा हमें अपना मंजिल पाने से डिगा नहीं सकती.
यह भी पढ़ें- IIT बॉम्बे से पढ़ाई के बाद फोटोग्राफी का जुनून, जानें कैसे एयरोस्पेस इंजीनियर से 'बाबा' बने अभय सिंह
कहां से की है पढ़ाई-लिखाई
दीपिका के पिता गोपाल पाटीदार गढ़खजूरिया में पंचायत सचिव हैं और उनकी मां गृहिणी हैं. दीपिका के एक भाई कृषि से जुड़े हुए हैं और दूसरे भाई खुद का बिजनेस चलाते हैं. दीपिका की स्कूलिंग तालौद के सरकारी स्कूल से हुई है. 10वीं पास करने के बाद उन्होंने राऊ के उमियाधाम विद्यालय से 11वीं और 12वीं भी अच्छे नंबरों के साथ पास किया. उन्होंने इंदौर के होल्कर कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में बीएससी किया और ग्रेजुएशन के दौरान ही वह सिविल सेवा की तैयारी में जुट गईं.
यह भी पढ़ें- IIT बॉम्बे से पढ़ाई कर US में मोटी सैलरी वाली जॉब, फिर आलीशान जिंदगी छोड़ कैसे नास्तिक संकेत पारेख बने साधु?
4 बार की असफलता के बाद भी नहीं मानी हार
ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद उन्होंने दिल्ली में सिविल सेवा की कोचिंग ली और साथ ही उन्होंने जीएसीसी कॉलेज से हिस्ट्री सब्जेक्ट के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया. साल 2018 से ही वह मध्य प्रदेश सिविल सेवा परीक्षा के लिए अटैम्प्ट दे रही थीं. साल 2019 में वह वापस इंदौर लौट आईं और महात्मा गांधी संस्थान से मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू की तैयारी करने लगीं. वह 18-18 घंटे पढ़ाई करती रहीं.
यह भी पढ़ें- लंदन से पढ़ाई, यूके लाइसेंस... ब्यूटी विद ब्रेन हैं IAS अतहर आमिर खान की डॉक्टर वाइफ
MP PSC 2022 में मिले कितने नंबर
एमपीपीएससी की परीक्षा में वह चार बार असफल रहीं और पांचवें प्रयास में उन्होंने न केवल यह परीक्षा पास की बल्कि इसमें टॉप करके अपने परिवार और गांव का नाम भी रोशन किया. इस परीक्षा में दीपिका पाटीदार को 1575 में से कुल 902.75 नंबर मिले हैं. इसमें से मेन्स एग्जाम में उन्हें 1400 में से 756.75 नंबर और इंटरव्यू में 175 में से 146 नंबर हासिल हुए हैं. दीपिका ने अपनी कमियों को पहचाना और लगातार उसे दूर करने की कोशिश की. अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के दम पर ही आज वह एमपी पीसीएस की टॉपर बनी हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Deepika Patidar MPPSC
MP PCS में टॉप करने वालीं दीपिका पाटीदार ने कहां से की है पढ़ाई लिखाई? जानें फैमिली बैकग्राउंड