MP Board Time Table 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने मध्य प्रदेश बोर्ड के एग्जाम डेट्स का ऐलान कर दिया है. जो कैंडिडेट्स इस सेशन में मध्य प्रदेश बोर्ड से 10वीं और 12वीं का एग्जाम देने वाले हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में सरकारी नौकरी पाने का मौका, जानें सारे डिटेल्स
आप नीचे बोर्ड परीक्षाओं के टाइम टेबल चेक कर सकते हैं.
एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से होंगी, टाइम टेबल जारी
— School Education Department, MP (@schooledump) August 6, 2024
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं 12वीं की परीक्षाएं अगले साल 25 फरवरी से शुरू होंगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने टाइम टेबल जारी किया है। @JansamparkMP @probhopal @udaypratapmp pic.twitter.com/2teFrozAEm
ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक 10वीं और 12वीं का एग्जाम 25 फरवरी 2025 से शुरू होगा. परीक्षा की टाइमिंग सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. यह परीक्षा सिंगल शिफ्ट में ही आयोजित की जाएगी. मध्यप्रदेश 12वीं बोर्ड की पहली परीक्षा 25 फरवरी 2025 को हिंदी सब्जेक्ट की होगी. वहीं 10वीं बोर्ड की पहली परीक्षा 27 फरवरी 2025 को हिंदी भाषा की होगी. बोर्ड एग्जाम्स 25 मार्च को खत्म होंगे.
यहां क्लिक करके आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.
बता दें बोर्ड परीक्षाओं के एडमिट कार्ड अगले साल जारी करेगा. बोर्ड परीक्षाओं में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 33 फीसदी मार्क्स लाने होंगे. जो स्टूडेंट्स इतने मार्क्स नहीं ला पाएंगे, उन्हें इंप्रूवमेंट परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए आप मध्य प्रदेश बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर नजर बनाए रखें.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
मध्य प्रदेश बोर्ड ने जारी की 10वीं-12वीं की डेटशीट, जानें किस दिन होगा कौन सा एग्जाम