लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की छोटी बेटी अंजलि बिरला एक आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली थी. हालांकि अपने पिता की राजनीतिक पैठ और उनके पद की वजह से अंजलि बिरला कई बार ट्रोल्स के निशाने पर आईं और लोगों ने यहां तक कह दिया कि बैक डोर से उन्हें सिविल सेवा में एंट्री मिली है. अंजलि ने इन आरोपों पर मुंहतोड़ जवाब दिया था और यह भी बताया कि कैसे एग्जाम की तैयारी के दौरान उन्होंने कैसे डेढ़-दो साल तक खुद को कमरे में बंद रखकर पढ़ाई पर फोकस किया. आज हम आपको उनकी सफलता की कहानी के बारे में बताएंगे.
यह भी पढ़ें- कौन हैं वो IAS अफसर जिन्होंने 20 साल पहले सुनामी में बच्ची की बचाई थी जान? अब पिता बनकर धूमधाम से कराई शादी
पहले प्रयास में क्रैक की यूपीएससी
ओम बिरला की पत्नी का नाम अमिता बिरला हैं और उनकी दो बेटियां आकांक्षा और अंजलि बिरला हैं. अंजलि बिरला ने साल 2019 में अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी. अगस्त 2020 में परिणामों की घोषणा की गई और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने एक आरक्षित सूची जारी की जिसमें विभिन्न श्रेणियों के 89 उम्मीदवार शामिल थे जिसमें अंजलि बिरला का नाम भी शामिल था.
यह भी पढ़ें- IITian बाबा की 10वीं-12वीं की मार्कशीट वायरल, यूं रहा इंजीनियरिंग से आध्यात्म तक का सफर
आईएएस अंजलि बिरला की पढ़ाई-लिखाई
आईएएस अंजलि बिरला ने कोटा के सोफिया स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है. स्कूलिंग खत्म होने के बाद अंजलि ने दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज से राजनीति विज्ञान (ऑनर्स) की पढ़ाई की. इसी दौरान अंजलि ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और अपने पहले ही प्रयास में दुनिया की सबसे कठिन प्रवेश परीक्षाओं में से एक को पास कर लिया. आईएएस अंजलि बिरला वर्तमान में रेल मंत्रालय में कार्यरत हैं. परीक्षा पास करने पर आईएएस अंजलि बिड़ला ने विस्तार से बताया कि कैसे उनके पिता सिविल सेवा में करियर बनाने के उनके फैसले के पीछे कारण हैं और कैसे उनकी बड़ी बहन उनकी मार्गदर्शन और प्रेरणा का स्रोत हैं.
यह भी पढ़ें- IITian बाबा की 10वीं-12वीं की मार्कशीट वायरल, यूं रहा इंजीनियरिंग से आध्यात्म तक का सफर
अंजलि बिरला की यूपीएससी की मार्कशीट
संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर अंजलि बिरला की यूपीएससी की मार्कशीट भी उपलब्ध है. उन्होंने इस परीक्षा में बढ़िया स्कोर किया था. अंजलि बिरला ने यूपीएससी की मुख्य परीक्षा में 777 नंबर और इंटरव्यू में 176 नंबर हासिल किए थे. इस तरह से कुल मिलाकर उन्होंने यूपीएससी 2019 की परीक्षा में कुल 953 मार्क्स स्कोर किए थे. पिछले साल ही उन्होने अपने बचपन के दोस्त अनीस राजानी के साथ सात फेरे लिए. शादी के बाद भी इस परिवार को काफी ट्रोल किया गया. अनीस बिजनेसमैन फैमिली से आते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Anjali Birla
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की अफसर बिटिया से मिलिए, जानें पहले प्रयास में UPSC क्रैक करने वाली अंजलि बिरला ने कहां से की है पढ़ाई-लिखाई