डीएनए हिंदी: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के लिए असिस्टेंस एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफीसर्स (AAO) की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 31 जनवरी को खत्म हो जाएगी. आवेदन करने के लिए आज रात 11 बजे तक का समय है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार एलआईसी AAO पदों के लिए आवेदन करना चहाते हैं फटाफट कर लें. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
सरकारी नौकरी पाने का ग्रुजेएट युवाओं के पास यह सुनहरा मौका है. बतां दि क आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू हुई थी. प्रारंभिक परीक्षा 17 फरवरी और 20 फरवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा से 7 से 10 दिन पहले उम्मीदवारों के लिए कॉल लेटर उपलब्ध होगा.
LIC AAO रिक्रूटमेंट 2023 के लिए कितनी है फीस?
समान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये है. SC/ST वर्ग के लिए 85 रुपये है.
डायरेक्ट लिंक के लिए यहां क्लिक करें
LIC AAO रिक्रूटमेंट 2023: कैसे करें अप्लाई?
- licindia.in वेबसाइट पर विजिट करें.
- होम पेज पर क्लिक करें. करियर लिंक पर क्लिक करें.
- अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेंगे. सभी डीटेल्स फिल करने के बाद लॉग इन करना होगा.
- अप्लीकेशन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- एप्लीकेशन फीस भरें.
- फ्यूचर रेफरेंस एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
LIC Recruitment 2023: एलआईसी AAO पदों पर भर्ती के लिए फटाफट कर लें आवेदन, कुछ ही घंटे का समय बचा