JEE Mains 2025 Exam: देश के सभी IIT, NIT समेत टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Mains Exam 2025) की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम खबर है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन्स 2025 की एडवांस सिटी इंटिमेसन स्लिप जारी कर दी है. इसे जेईई मेन्स की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर चेक किया जा सकता है. इस बार जेईई मेन्स एग्जाम में करीब 13.8 लाख कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है, जिनके लिए यह बेहद अहम खबर है. सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी होने के साथ ही एडमिट कार्ड जारी होने की भी उल्टी गिनती शुरू हो गई है यानी अब जल्द ही एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे.
कैसे चेक करें इंटिमेशन स्लिप
जेईई मेन्स 2025 की परीक्षा इस बार दो सेशन में आयोजित की जा रही है. पहला सेशन 22 जनवरी से 30 जनवरी के बीच आयोजित होगा. कैंडिडेट को अपने एग्जाम सेंटर वाला शहर चेक करने के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप देखनी होगी, जो जेईई मेन्स की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपने क्रेडिएंशल के जरिये लॉगिन करने के बाद चेक की जा सकती है. एग्जाम होने में अब महज 11 दिन शेष रह गए हैं. इसके चलते एडमिट कार्ड भी jeemain.nta.nic.in पर जल्द जारी कर दिए जाएंगे. पहले से घोषित शेड्यूल के हिसाब से एडमिट कार्ड 20 जनवरी को जारी होने की संभावना है.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
- कैंडिडेट को सबसे पहले जेईई मेन्स की ऑफिशियल वेबसाइट www.jeemain.nta.nic.in ओपन करनी होगी.
- वेबसाइट के होमपेज पर जाकर कैंडिडेट को अपना लॉगिन क्रेडेंशियल के जरिये अपने सेक्शन में लॉगिन करना होगा.
- वेबसाइट पर लॉगिन करने के लिए कैंडिडेट को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि भरना होगा.
- लॉगिन करते समय वेबसाइट आपसे कैप्चा मांगेगी. कैप्च सबमिट करने के बाद आपका लॉगिन प्रोसेस पूरा हो जाएगा.
- वेबसाइट पर लॉगिन होने के बाद आपको अपना जेईई मेन्स एडमिट कार्ड दिखेगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
JEE Mains 2025 की इंटीमेशन स्लिप जारी, जानें कब तक आएगा एडमिट कार्ड और कैसे करें डाउनलोड