JEE Main 2025 Answer Key: जेईई मेन 2025 सेशन-1 की आंसर-की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जारी कर दी है. एग्जाम में बैठने वाले छात्र इस एग्जाम की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आंसर-की डाउनलोड करने के बाद अपने जवाबों से मिलान कर सकते हैं. इसके बाद छात्र आंसर-की में किसी तरह की विसंगति होने पर एनटीए के पास अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए एनटीए ने अगले दो दिन का समय दिया है यानी 6 फरवरी तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है. उधर, जेईई मेन 2025 सेशन-2 की आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. इसमें आवेदन jeemain.nta.nic.in पर ही करने होंगे, जिसके लिए 25 फरवरी की आखिरी तारीख तय की गई है. इससे पहले जेईई मेन 2025 सेशन-1 की आंसर-की किस तरह और कैसे डाउनलोड करके चेक की जा सकती है. आइए आपको इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस हम बताते हैं.
यह है जेईई मेन 2025 सेशन-1 की आंसर-की डाउनलोड करने का तरीका
- एग्जाम की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in को ब्राउजर में ओपन कर लें.
- होम पेज पर ही JEE Main 2025 Exam Answer Key का लिंक दिया है, उस पर क्लिक करें.
- लिंक पर क्लिक करने के बाद अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के जरिये लॉग इन कर लें.
- लॉग इन करने के बाद स्क्रीन पर नई विंडो ओपन होगी, जिसमें स्क्रीन पर आंसर-की दिखने लगेगी.
- आंसर-की की पीडीएफ को अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर डाउनलोड कर लें और ध्यान से चेक कर लें.
- परीक्षार्थी डायरेक्ट लिंक (JEE Main 2025 Session 1 Answer key Direct Link) से भी आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं.
200 रुपये प्रति प्रश्न है आपत्ति दर्ज करने की फीस
यदि आपको आंसर-की में कोई विसंगति दिखाई देती है और आप आपत्ति दर्ज कराना चाहते हैं तो एनटीए ने इसके लिए 6 फरवरी की अंतिम तारीख तय की है. आपत्ति दर्ज करने के लिए 200 रुपये प्रति प्रश्न के हिसाब से फीस चुकानी होगी. आपकी आपत्ति सब्जेक्ट स्पेशलिस्ट चेक करेंगे और यदि कोई बदलाव होगा तो संशोधित आंसर-की जारी की जाएगी. हालांकि आपको अपने दावे के पक्ष में साक्ष्य उपलब्ध कराना होगा. जेईई मेन्स 2025 सेशन-1 का रिजल्ट (JEE Main 2025 Exam Result session-1) एनटीए की तरफ से 12 फरवरी को जारी किए जाने की संभावना है. यह एग्जाम 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी को दो शिफ्ट में आयोजित किया गया था.
जेईई एडवांस के लिए दोनों सेशन के आधार पर जारी होगी रैंक
जेईई मेन एग्जाम के सेशन-1 के बाद अब सेशन-2 का आयोजन होगा. यदि आपको लगता है कि सेशन-1 में आपकी रैंक अच्छी नहीं आएगी तो आप सेशन-2 में भी एग्जाम दे सकते हैं. दोनों सेशन के बेस्ट NTA Score के आधार पर फाइनल रैंक जारी होगी. इस फाइनल रैंक में शामिल स्टूडेंट्स ही JEE Advance 2025 Exam में शामिल होंगे, जिसमें पास होने पर IIT में एडमिशन मिलता है. जेईई एडवांस में शामिल होने के लिए कक्षा 12 में मिनिमम 75 फीसदी मार्क्स और जेईई मेन में 2,50,000 रैंक के अंदर आना अनिवार्य होता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

जेईई मेन आंसर-की जारी, कहां और कैसे कर सकते हैं डाउनलोड, जानें Direct Link