JEE Main Session 2 Schedule: जेईई मेंस सेशन 2 के एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस एग्जाम का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. एग्जाम 2 अप्रैल, 2025 से शुरू होंगे, जबकि 9 अप्रैल, 2025 तक चलेंगे. इस एग्जाम में बैठ रहे कैंडीडेट्स पूरा शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं और वहां से इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं. पहले 5 दिन BE और BTech के लिए पेपर-1 (JEE Main Paper 1) का एग्जाम आयोजित होगा, जबकि आखिरी दिन यानी 9 अप्रैल को पेप-1 के साथ ही BArch और BPlan के लिए पेपर-2A और पेपर-2B तथा जॉइंट पेपर-2A व 2B भी आयोजित किया जाएगा.
किन-किन तारीख में हैं एग्जाम और क्या रहेगी शिफ्ट
पेपर-1 (BE/BTech) के एग्जाम 2 अप्रैल, 3 अप्रैल, 4 अप्रैल, 7 अप्रैल और 8 अप्रैल को आयोजित किए जाएंगे. ये एग्जाम 2 अप्रैल से 7 अप्रैल तक दोनों शिफ्ट में आयोजित होंगे. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी. पेपर-1 का 8 अप्रैल का एग्जाम केवल दूसरी शिफ्ट यानी दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. पेपर-2A और 2B तथा जॉइंट पेपर- 2A व 2B का एग्जाम केवल 9 अप्रैल को पहली शिफ्ट यानी सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
कैसे चेक करें एग्जाम का पूरा शेड्यूल?
जेईई मेंस सेशन-2 एग्जाम में शामिल होने वाले छात्र पूरा शेड्यूल (How to Check JEE Main Session 2 Schedule) इस तरह चेक कर सकते हैं.
- सबसे पहले एग्जाम की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in को ब्राउजर में ओपन करें.
- वेबसाइट के होमपेज पर News & Events कॉलम के नीचे देखने पर एग्जाम शेड्यूल लिंक मिलेगा.
- Examination Schedule for JEE (Main)-2025 Session-2 Reg. लिंक पर क्लिक करें.
- इस पर क्लिक करने के बाद पीडीएफ के तौर पर पूरा एग्जाम शेड्यूल आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- इस पीडीएफ को डाउनलोड करने के बाद अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में सेव कर सकते हैं.
- यहां भी चेक कर सकते हैं एग्जाम शेड्यूल- JEE Main 2025 Session 2 Schedule Time Table Link
एडमिट कार्ड कब तक जारी करेगी एनटीए
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जारी JEE Main 2025 सूचना बुलेटिन में एडमिट कार्ड और शहर पर्ची के जारी होने की जानकारी दी गई है. इसके अनुसार, मार्च के दूसरे सप्ताह (जो इस समय चल रहा है) में कैंडीडेट्स की जेईई मेंस सेशन-2 के एग्जाम सेंटर के लिए शहर की सूचना पर्ची जारी हो सकती है. एग्जाम का एडमिट कार्ड (JEE Main Admit Card 2025) एग्जाम डेट से तीन दिन पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर डाउनलोड करने का मौका मिलेगा. इससे ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर सूचना बुलेटिन चेक कर सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

एनटीए ने जारी किया जेईई मेंस सेशन 2 का एग्जाम शेड्यूल, jeemain.nta.nic.in पर देखें कब से है परीक्षा