Indian Railway Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड कैटेगरी में जमकर भर्तियां कर रहा है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in के माध्यम से आरआरबी भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2025 है. इस भर्ती अभियान का उद्देश्य विभिन्न पदों के लिए कुल 1,036 रिक्तियों को भरना है, जिसमें स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी शिक्षक), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी शिक्षक), हिंदी में जूनियर अनुवादक, प्राथमिक रेलवे शिक्षक और आरआरबी में प्रयोगशाला सहायक के पद शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- आजकल कहां पोस्टेड हैं UPSC टॉपर IAS श्रुति शर्मा? 1 नंबर से इंटरव्यू में चूकी लड़की कैसे बनी टॉपर
कौन कर सकता है आवेदन
उम्मीदवारों की आयु 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा पदों के आधार पर अलग-अलग है. अधिकतम 48 साल के लोग इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. पद की आवश्यकताओं के आधार पर आवेदकों को 12वीं, स्नातक या स्नातकोत्तर पास होना जरूरी है. जो उम्मीदवार अपने अंतिम परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे तब तक आवेदन करने के पात्र नहीं हैं जब तक कि आवेदन की समय सीमा से पहले उनका रिजल्ट जारी न हो जाए.
यह भी पढ़ें- बंगाल की वो लड़की जो बनीं भारत की पहली महिला डॉक्टर, हमसफर ने यूं दिया सफर में साथ
उम्मीदवार आवेदन जमा करने के बाद भी अपने आवेदन विवरण में बदलाव कर सकते हैं. हालांकि चुने गए आरआरबी, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर में बदलाव नहीं हो सकता. डिटेल्स में बदलाव संसोधन शुल्क का भुगतान करके केवल निर्धारित समय सीमा के अंदर ही किया जा सकता है. सुधार विंडो 18 फरवरी 2025 तक खुला रहेगा.
यह भी पढ़ें- नोएडा की इस लड़की को अमेरिकन कंपनी से मिला ₹1.8 करोड़ का पैकेज, खुशी से झूम उठा परिवार
कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन-
रेलवे भर्ती बोर्ड मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड श्रेणियों के लिए भर्ती प्रक्रिया में एक कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) शामिल है. इसके बाद पद के आधार पर स्टेनोग्राफी स्किल टेस्ट (SST), ट्रांसलेशन टेस्ट (TT), परफॉरमेंस टेस्ट (PT) या टीचिंग स्किल टेस्ट (TST) होगा. इन चरणों को पास करने के बाद, उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट से गुजरना पड़ेगा.
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यहां क्लिक कर ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
रेलवे में जमकर चल रहीं भर्तियां, 12वीं से लेकर PG करने वालों के पास मौका