टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी अपनी पत्नी साक्षी धोनी और बेटी जीवा के साथ अपने होमटाउन रांची में एक शांत जीवन जीना पसंद करते हैं. धोनी परिवार रांची में 'कैलाशपति' नाम के एक विशाल फार्महाउस में रहता है और उनकी बेटी जीवा शहर के सबसे अच्छे स्कूलों में से एक में पढ़ती हैं. ज़ीवा अब लगभग 10 साल की हो गई हैं. वह टॉरियन वर्ल्ड स्कूल में पढ़ रही हैं जो रांची के बेस्ट स्कूलों में से एक है. इसकी स्थापना 2008 में अमित बाजला ने की थी और इसे शहर के सर्वश्रेष्ठ बोर्डिंग और डे स्कूलों में से एक माना जाता है.
यह भी पढ़ें- शाहरुख खान की वाइफ गौरी का IAS टीना डाबी से क्या है कनेक्शन? जानकर हैरान रह जाएंगे
रांची का बेस्ट स्कूल है टॉरियन वर्ल्ड स्कूल
टॉरियन वर्ल्ड स्कूल 65 एकड़ के विशाल परिसर में फैला हुआ है और इसकी स्थापना सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि स्टूडेंट्स के सर्वांगीण विकास के लिए की गई थी. लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के पूर्व छात्र अमित बाजला स्कूल की स्थापना के समय से ही इसके पीछे प्रेरक शक्ति रहे हैं और अब इसके अध्यक्ष के रूप में भी काम कर रहे हैं. बाजला ने इस स्कूल को टॉप इंस्टीट्यूट बनाया है जो शिक्षा और व्यक्तिगत विकास दोनों पर जोर देने के लिए जाना जाता है.
पढ़ाई के लिए ये सुविधाएं भी मौजूद
ज़ीवा धोनी के स्कूल में कई तरह की सुविधाएं हैं जो पारंपरिक शिक्षा से परे हैं. जैसे इस स्कूल में जैविक खेती, घुड़सवारी और शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करने पर भी जोर दिया जाता है. यहां खेल और पाठ्येतर गतिविधियां पाठ्यक्रम का अहम हिस्सा हैं जो टॉरियन की अपने छात्रों में सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. स्कूल में विविध संकाय है और इंटरनेशनल टीचर्स भी स्टूडेंट्स को पढ़ाते हैं. यहां का पाठ्यक्रम न केवल अकादमिक उत्कृष्टता बल्कि रचनात्मकता, आलोचनात्मक सोच और भावनात्मक बुद्धिमत्ता को विकसित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
यह भी पढ़ें- कौन हैं वो IAS अफसर जिन्होंने 20 साल पहले सुनामी में बच्ची की बचाई थी जान? अब पिता बनकर धूमधाम से कराई शादी
कितनी है फीस
टॉरियन वर्ल्ड स्कूल एलकेजी से कक्षा आठ तक के छात्रों के लिए है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टर्म बोर्डर्स के लिए यहां की वार्षिक फीस लगभग 4.40 लाख रुपये है, जबकि कक्षा 9 से 12 के लिए यहां की फीस लगभग 4.80 लाख रुपये है. इस फीस में यूनिफॉर्म, पाठ्यपुस्तकें और दूसरी जरूरी चीजें शामिल हैं. टॉरियन वर्ल्ड स्कूल अपने छात्रों के लिए एक समृद्ध वातावरण प्रदान करता है. संस्था का समग्र दृष्टिकोण यह सुनिश्चित करता है कि यहां के स्टूडेंट्स न सिर्फ पढ़ाई में बेस्ट हों बल्कि वे जीवन कौशल भी विकसित करें जो स्कूलिंग के बाद भी उनके लिए उपयोगी साबित हो.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

MS Dhoni With Daughter Ziva Dhoni
किस स्कूल में पढ़ती है MS धोनी की बेटी जीवा धोनी? जानें हर महीने कितनी लगती है फीस