IPS अमित लोढ़ा को बिहार की नीतीश सरकार ने प्रमोट करके अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) बना दिया है. इससे पहले बिहार के तेजतर्रार आईपीएस लोढ़ा राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो में पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) के पद पर तैनात थे. IPS अमित लोढ़ा वही पुलिस अधिकारी हैं जिनपर 'खाकी: द बिहार चैप्टर' नाम की वेब सीरीज भी बन चुकी है.
यह भी पढ़ें- कौन हैं IFS जेपी सिंह जिनपर बनी है जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमेट'
आईआईटी दिल्ली के स्टूडेंट रहे हैं IPS अमित लोढ़ा
बिहार के आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा देश के सबसे लोकप्रिय पुलिस अधिकारियों में से एक हैं जिन्हें लोग सुपर कॉप भी कहते हैं. बिहार के सबसे खूंखार अपराधियों में से एक चंदन महतो यानी 'शेखपुरा के गब्बर सिंह' के साथ उनके संघर्ष की कहानी को 'खाकी: द बिहार चैप्टर' में दिखाया गया है. अमित लोढ़ा आईआईटी दिल्ली से ग्रेजुएट हैं जिन्होंने पहले प्रयास में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास की. उनकी स्कूलिंग सेंट जेवियर्स स्कूल जयपुर से हुई है.
यह भी पढ़ें- कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग के बाद MBA, फिर यूं 3 प्रयास में आयुषी प्रधान ने पूरी की IAS बनने की जिद
आईआईटी की जिंदगी नहीं आई थी रास
आईआईटी देश के प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट में से एक है लेकिन अमित लोढ़ा के लिए यहां का एक्सपीरियंस अच्छा नहीं रहा. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि आईआईटी दिल्ली में रहना उनके लिए जिंदगी का सबसे भयानक अनुभव रहा. अपने पहले प्रयास में आईआईटी का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बावजूद आईआईटी में जाकर वह हीन भावना से ग्रसित हो गए थे. उन्होंने बताया था कि यहां वो डिप्रेशन में चले गए थे और यहां तक की उनके मन में खुद को खत्म करने के विचार भी आने लगे थे. यहां उनके ग्रेड खराब होने लगे और उनके सहपाठियों ने भी उनसे दूरी बना ली.
यह भी पढ़ें- स्विटजरलैंड की मोटी सैलरी वाली नौकरी छोड़ की UPSC की तैयारी, आसान नहीं था इस आर्किटेक्ट के IAS बनने का सफर
यूपीएससी क्रैक कर बदली जिंदगी
लेकिन यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद अमित की जिंदगी बदल गई. इससे उन्हें अपना आत्मविश्वास वापस पाने में मदद मिली. अमित लोढ़ा को आईआईटी में जिस मैथ्स सब्जेक्ट में ई ग्रेड मिलते थे, यूपीएससी में वह इसी सब्जेक्ट के टॉपर बने. उनके नाना भी एक आईएएस अधिकारी थे जिससे वर्दी के प्रति बचपन से ही उनमें दिलचस्पी रही. बिहार में तैनाती से पहले अमित राजस्थान में पोस्टेड थे. जनता के प्रति उनके व्यवहार ने उन्हें लोकप्रिय बनाया. ऐसा कहा जाता है कि वह हमेशा लोगों से कहते थे कि कोई भी दिक्कत होने पर वे सीधे उनके लैंडलाइन पर कॉल कर सकते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IPS Amit Lodha
IIT के 'अभागे' स्टूडेंट जो UPSC क्रैक कर बने सुपर कॉप, IPS अमित लोढ़ा को अब सरकार ने प्रमोट कर दी बड़ी जिम्मेदारी