डीएनए हिंदी: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, GSEB ने GUJCET का रिजल्ट घोषित कर दिया है. छात्र लंबे वक्त से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. बोर्ड ने बताया है कि परीक्षा में शामिल छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर देख सकते हैं. जानकारी के मुताबिक बोर्ड आज सभी 1 लाख से ज्यादा छात्रों का रिजल्ट घोषित कर दिया है.
कई बार एक दम से लोड बढ़ने के चलते वेबसाइट क्रैश हो जाती है. ऐसे में छात्र अपना रिजल्ट वाट्सऐप नंबर के जरिए भी देख सकते हैं. गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट व्हाट्स ऐप से चेक करने के लिए 6357300971 इस नंबर पर अपना सीट नंबर लिख कर भेजना होगा.
CMAT 2023 के एडिमट कार्ड जारी, जानें क्या है डायरेक्ट डाउनलोड लिंक और कैसा होगा पेपर फॉर्मेट
SMS से भी देख सकते हैं GSEB Results
बोर्ड ने बताया है कि साइंस रिजल्ट घोषित होने के बाद आर्ट और कामर्स सब्जेक्ट का रिजल्ट अलग से बाद में घोषित किया जाएगा. बोर्ड ने बताया है कि छात्र गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट एसएमएस से भी चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए आपको GJ12SSeat_Number लिख कर 58888111 पर भेजना होगा.
बोर्ड के मुताबिक 12वीं के स्टूडेंट इंटरनेट की मदद से गुजरात बोर्ड की आधिकारिक बेबसाइट से रिजल्ट की कॉपी प्रिंट कर सकते हैं. बोर्ड ने कहा है कि मार्कशीट, सर्टिफिकेट और अन्य दस्तावेजों की फिजिकल कॉपी बाद में स्कूलों को भेजी जाएगी, छात्रों को ओरिजनल कॉपी वहीं से मिलेगी.
CBSE Results 2023: सामने आया बड़ा अपडेट, जानें कब आ रहा है सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
कैसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले GSEB की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं.
- होम पेज पर आपको रिजल्ट का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
- इसके बाद एक नई विंडो खुल जाएगी जिसमें आपको रोल नंबर समेत पूछी गई सारी जानकारी देकर सबमिट पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा और इसे प्रिंट भी करा सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गुजरात बोर्ड ने जारी किया 12वीं विज्ञान और CET का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें स्कोरकार्ड