भारत के सबसे बड़े बिजनेस टाइकून में से एक गौतम अडानी अपनी निजी जीवन को प्राइवेट ही रखना पसंद करते हैं. हालांकि लोग उनके परिवार और लाइफस्टाइल के  बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. हाल ही में उनके छोटे बेटे करण अडानी की शादी हुई है जिससे यह परिवार काफी चर्चा में आ गया है. आज हम आपको बताएंगे कि गौतम अडानी की बड़ी बहू  परिधि अडानी का प्रोफेशन क्या है और उन्होंने क्या पढ़ाई-लिखाई की है.

यह भी पढ़ें- देश के 5 सबसे फेमस मुस्लिम IAS, गरीबी को ठेंगा दिखाकर बने अधिकारी

परिधि अडानी का परिवार और शादी से पहले की जिंदगी
परिधि अडानी की साल 2013 में करण अडानी से शादी हुई थी. करण गौतम अडानी के बड़े बेटे हैं और अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड के सीईओ हैं. उनकी शादी एक भव्य समारोह में हुई थी जिसमें मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, अनिल अग्रवाल और आनंद महिंद्रा जैसे शीर्ष व्यापारिक नेता भारत के टॉप बिजनेसमैन शामिल हुए थे.

जून 1989 में जन्मी परिधि मशहूर वकीलों के परिवार से आती हैं. वह सिरिल अमरचंद मंगलदास के मैनेजिंग पार्टनर सिरिल श्रॉफ और वंदना श्रॉफ की बेटी हैं. अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाते हुए परिधि ने कानूनी क्षेत्र में अपना नाम बनाया है. परिधि अडानी ने मुंबई यूनिवर्सिटी से अकाउंटिंग और फाइनेंस में बी.कॉम किया है. ​​इसके बाद उन्होंने मुंबई के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से बैचलर्स ऑफ लॉ की पढ़ाई की है.

यह भी पढ़ें- भारत का वो रेलवे स्टेशन जहां नहीं रुकती एक भी ट्रेन, अंग्रेजों से रहा है खास रिश्ता

2013 में उन्होंने फॉनटेनब्लियू में प्रतिष्ठित फ्रेंच बिजनेस स्कूल INSEAD में एडमिशन लेकर अपनी आगे की पढ़ाई की.  इसके अलावा उन्होंने स्विट्जरलैंड के मॉन्ट्रेक्स में मशहूर इंस्टीट्यूट विला पियरेफ्यू में भी पढ़ाई की. 

परिधि अडानी का करियर
परिधि भारत के टॉप लॉ फर्म सिरिल अमरचंद मंगलदास की पार्टनर हैं और इसके गुजरात ऑफिस की हेड हैं. वह कॉर्पोरेट लॉ एक्सपर्ट हैं और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के क्लाइंट्स के लिए काम करती हैं जिनमें लॉजिस्टिक, अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर और रिनेबल एनर्जी शामिल है. उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार वह बिजनेसेज को डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म, क्लाउड-बेस्ड समाधानों और न्यू टेक्नोलॉजी रेगुलेशन के अनुपालन के बारे में भी सलाह देती हैं. 

यह भी पढ़ें- कौन थे भारत के पहले IPS अधिकारी? महाभारत का इंग्लिश में किया था अनुवाद, ऑक्सफोर्ड से की थी पढ़ाई

परिधि अडानी की संपत्ति और नेट वर्थ
द इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार परिधि और उनके पिता सिरिल श्रॉफ ने 2020 में मुंबई के वर्ली इलाके में लगभग 4.5 मिलियन अमेरीकी डॉलर में एक सी फेसिंग फ्लैट खरीदा था. हालांकि परिधि की कुल संपत्ति सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है लेकिन फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार उनके ससुर गौतम अडानी की अनुमानित कुल संपत्ति 50.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. परिधि अडानी ने भारत के सबसे प्रभावशाली बिजनेस फैमिली में से एक का हिस्सा रहते हुए एक सफल करियर बनाया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Gautam Adani elder daughter-in-law Paridhi Adani is a lawyer by profession, know from where she has studied law
Short Title
पेशे से वकील हैं गौतम अडानी की बड़ी बहू परिधि अडानी, कहां से की है वकालत?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Paridhi Adani
Caption

Paridhi Adani 

Date updated
Date published
Home Title

पेशे से वकील हैं गौतम अडानी की बड़ी बहू परिधि अडानी, जानें कहां से की है वकालत की पढ़ाई

Word Count
504
Author Type
Author
SNIPS Summary
आज हम आपको बताएंगे कि गौतम अडानी की बड़ी बहू  परिधि अडानी का प्रोफेशन क्या है और उन्होंने कहां से और कितनी पढ़ाई-लिखाई की है...
SNIPS title
पेशे से वकील हैं गौतम अडानी की बड़ी बहू परिधि अडानी, कहां से की है वकालत?