कृति सेनन आज के समय में बॉलीवुड की टॉप की एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं. वह उन चंद एक्टर्स में से एक हैं जिन्होंने कभी एक्टिंग की फील्ड में उतरने के बारे में नहीं सोचा था. उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरके पुरम से पढ़ाई की और नोएडा के जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीटेक किया. कॉलेज के दूसरे साल में उन्होंने फ्रेश-फेस कॉन्टेस्ट जीता था. फिर वो अपना पुरस्कार लेने मुंबई पहुंचीं.
यह भी पढ़ें- RBI में जॉब के साथ बिना कोचिंग क्रैक की UPSC, जानें IAS सृष्टि डबास के हौसले को कैसे मिली उड़ान
कितनी पढ़ी-लिखी हैं कृति
कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि दिल्ली में उनके पहले रैंप शो में मनीष मल्होत्रा ने उनसे पूछा कि आप दिल्ली में क्या कर रही हैं? आपको तो फिल्मों में होना चाहिए. ग्रेजुएट होने के बाद अपने माता-पिता की आशंकाओं के बावजूद उन्होंने मुंबई जाने का फैसला किया. उनके पिता उनके करियर को लेकर काफी डरे हुए थे इसलिए कृति ने उनसे वादा किया कि वह GMAT देंगी और अच्छे स्कोर हासिल करेंगी. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि GMAT का स्कोर 5 साल के लिए वैध होता है लेकिन मुझे पता था कि मैं इसका इस्तेमाल कभी नहीं करने वाली.
यह भी पढ़ें- शाहरुख खान की वाइफ गौरी का IAS टीना डाबी से क्या है कनेक्शन? जानकर हैरान रह जाएंगे
मां प्रोफेसर तो पिता हैं सीए
कृति सेनन काफी पढ़े-लिखे परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनकी मां गीता सेनन दिल्ली यूनिवर्सिटी में फिजिक्स की प्रोफेसर हैं जबकि उनके पिता राहुल सेनन एक चार्टेड अकाउंटेंट हैं. कृति की एक बहन हैं और वह भी एक एक्ट्रेस हैं. कृति सेनन के एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलुगु की एक्शन थ्रिलर फिल्म नेनोक्कादीन से हुई थी जिसमें उन्होंने महेश बाबू की प्रेमिका का किरदार निभाया था.
यह भी पढ़ें- 9 घंटे की नौकरी के साथ UPSC में लहराया परचम, बिहार के किसान की बेटी ने रची सफलता की कहानी
उनकी पहली हिंदी फिल्म टाइगर श्रॉफ के साथ हीरोपंती थी. इस फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया और उन्होंने फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट फीमेल डेब्यू और IIFA अवॉर्ड में स्टार डेब्यू ऑफ द ईयर-फीमेल का खिताब जीता. आज कृति सेनन किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं और एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दे रही हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Kriti Sanon
इंजीनियर से बॉलीवुड स्टार तक का सफर, जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं एक्ट्रेस कृति सेनन