हमारे समाज में यह आम धारणा है कि डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बनता है, इंजीनियर का बेटा इंजीनियर और पुलिस अधिकारी का बेटा आईपीएस बनता है. लेकिन आज हम आपको जिस शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं उन्होंने अपने पिता से अलग करियर चुना और उसमें सफल रहें. यह कहानी फेमस तमिल एक्टर चिन्नी जयंत (मूल नाम कृष्णमूर्ति नारायणन) के बेटे की है जिन्होंने बढ़िया रैंक के साथ यूपीएससी की परीक्षा पास की थी.
यह भी पढ़ें- कौन हैं PM मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी IFS निधि तिवारी के हसबैंड? शादी के बाद जॉब करते हुए क्रैक की थी UPSC
कितने पढ़े-लिखे हैं श्रुतंजय नारायणन
चिन्नी जयंत फिल्म इंडस्ट्री में एक जानी-मानी हस्ती हैं जिन्होंने रजनीकांत जैसे सुपरस्टार के साथ काम किया है लेकिन उनके बेटे श्रुतंजय नारायणन ने अभिनय से अलग करियर चुना. श्रुतंजय नारायणन ने गिंडी के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से जियोग्राफिकल इन्फॉर्मेशन साइंस एंड कार्टोग्राफी से ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद उन्होंने अशोका यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और उन्होंने लिबरल आर्ट्स एंड साइंसेज/लिबरल स्टडीज में मास्टर डिग्री हासिल की. उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार उन्होंने ऑनलाइन प्रसाद में मार्केटिंग इंटर्न के रूप में काम किया. इसके बाद उन्होंने अयामारा इवेंट्स की सह-स्थापना की और नैसकॉम फाउंडेशन में प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में काम किया.
यह भी पढ़ें- स्टार क्रिकेटर जिन्होंने UPSC क्रैक करने के लिए छोड़ी क्रिकेट, इस रैंक के साथ बने IPS अफसर
दूसरे प्रयास में यूपीएससी में लाए थे इतनी रैंक
नवभारत टाइम्स हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार श्रुतंजय ने 2018 में अपनी यूपीएससी की तैयारी शुरू की लेकिन पहले प्रयास में उन्हें सफलता नहीं मिली. हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और साल 2019 में फिर से परीक्षा दी. 2020 में जब एग्जाम के नतीजे जारी हुए तो उन्हें उनकी मेहनत और लगन का फल मिला. उन्होंने 75वीं रैंक के साथ यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली थी. उन्होंने तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के अडिशनल कलेक्टर (डेवलेपमेंट) के रूप में काम किया.
यह भी पढ़ें- मैथ्स में दिलचस्पी ने IIT में दिलाया दाखिला, जानें JEE में 2365 रैंक लाने वाले नमिश छाबड़ा की सफलता की कहानी
चिन्नी जयंत ने कई साउथ इंडियन फिल्मों का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने तमिल सिनेमा में निर्देशन का भी काम किया है. उन्होंने कुछ तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में अभिनय किया है लेकिन उन्हें 1980 के दशक में सुपरस्टार रजनीकांत के साथ उनकी हास्य भूमिकाओं के लिए सबसे ज्यादा पहचाना जाता है. वर्तमान में वह तमिलनाडु ई-गवर्नेंस एजेंसी में जॉइंट चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के रूप में काम कर रहे हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IAS Srutanjay Narayanan
फेमस फिल्म स्टार के बेटे जिन्होंने फुल टाइम जॉब के साथ क्रैक की UPSC, इस रैंक के साथ बने IAS अफसर