अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और बिना लिखित परीक्षा दिए सिर्फ इंटरव्यू देकर नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. कर्मचारी राज्य बीमा निगम यानी ESIC स्पेशलिस्ट और सीनियर रेजीडेंट के कुल 19 पदों के लिए वॉक इन इंटरव्यू आयोजित कराने जा रहा है. अगर आप इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा-
स्पेशलिस्ट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 67 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए और वहीं सीनियर रेजीडेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 45 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- IBPS ने निकाली क्लर्क की 6128 पदों पर भर्तियां, जानें सारे डिटेल्स
शैक्षणिक योग्यता-
शैक्षणिक योग्यता पदों के मुताबिक अलग-अलग है. आप नीचे दिए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिंक पर जाकर इसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार को 300 रुपये, एससी-एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार को 75 रुपये आवेदन शुल्क भरना होगा. वहीं दिव्यांग और महिला उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
यह भी पढ़ें- PNB में 2700 Apprentice पदों पर भर्तियां, जानें योग्यता-सैलरी समेत सारे डिटेल्स
कितनी होगी सैलरी-
इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद सफल उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. लेवल-11 जूनियर स्पेशलिस्ट को 121408 रुपये प्रति माह, लेवल-12 सीनियर स्पेशलिस्ट को 140894 रुपये प्रति माह, सीनियर रेजीडेंट को 121048 रुपये प्रति माह और रेगुलर सीनियर रेजीडेंट 7वें सीपीसी मैट्रिक्स के लेवल-11 के अनुसार 67700 रुपये के साथ-साथ दूसरे भत्ते भी दिए जाएंगे.
यहां क्लिक करके आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.
यहां क्लिक कर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
सिर्फ इंटरव्यू देकर सरकारी नौकरी पाने का मौका, 121000 होगी सैलरी