आईएएस भव्या मित्तल मध्य प्रदेश की तेजतर्रार अधिकारी मानी जाती है. बुरहानपुर में कलेक्टर के रूप में अपनी पोस्टिंग के दौरान भ्रष्टाचारी सरकारी बाबू को चपरासी बनाकर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. फिलहाल भव्या एमपी के खरगोन की जिलाधिकारी हैं. आज हम आपको बताएंगे कि वह कितनी पढ़ी-लिखी हैं और यूपीएससी का उनका सफर कैसा रहा है और साथ में यह भी बताएंगे कि उनके पति कौन हैं.
यह भी पढ़ें- वो मिस इंडिया जो CDS क्रैक कर Indian Army में बनीं अधिकारी, जानें कैसा रहा ब्यूटी क्वीन से बहादुरी तक का सफर
IIT दिल्ली की स्टूडेंट रही हैं भव्या
भव्या मित्तल 2014 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. वह देश की राजधानी दिल्ली से ताल्लुक रखती हैं और उनकी पढ़ाई लिखाई भी दिल्ली में हुई है. उन्होंने आईआईटी दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है और इसी ब्रांच में एमटेक भी किया. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और साल 2013 में अपना पहला अटेम्प्ट दिया. पहले ही प्रयास में उन्हें यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में 34वीं रैंक हासिल हुई थी. LBSNAA में ट्रेनिंग के बाद उन्हें महाराष्ट्र कैडर अलॉट हुआ और लेकिन आईएएस ऋषभ गुप्ता से शादी के बाद उन्होंने कैडर बदलने की अर्जी डाली और फिर उनका ट्रांसफर मध्य प्रदेश कैडर में किया गया.
यह भी पढ़ें- कौन हैं बिहार की खस्ताहाल एजुकेशन सिस्टम को पटरी पर लाने वाले IAS? जानें UPSC में मिली थी कितनी रैंक
2023 में पहली बार बनीं कलेक्टर
साल 2023 में जल जीवन मिशन में अपने योगदान को लेकर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सम्मान भी मिल चुका है. 2023 में उन्हें पहली बार कलेक्टर के पद पर प्रमोशन मिला और वह बुरहानपुर की जिलाधिकारी बनाई गईं. उससे पहले वह इंदौर नगर निगम में अपर आयुक्त के पद पर कार्यरत थीं. इसके अलावा मध्य प्रदेश के नीमच और धार जिले में भी उन्होंने काम किया है. 2014 बैच की आईएएस अधिकारी भव्या मित्तल बुरहानपुर कलेक्टर से पहले इंदौर नगर निगम की अपर आयुक्त थीं. वह मध्य प्रदेश के नीमच और धार जिले में भी पोस्टेड रही हैं. वहीं उनके पति आईएएस ऋषभ गुप्ता मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के जिलाधिकारी हैं.
यह भी पढ़ें- कौन हैं बांदा की DM J Reebha के हमसफर? किसी मूवी से कम नहीं दोनों की लव स्टोरी
कौन हैं आईएएस ऋषभ गुप्ता
आईएएस ऋषभ गुप्ता खरगोन की डीएम भव्या मित्तल के पति हैं. वह भी 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. साल 2013 में वह यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में 37वीं रैंक लाए थे. वहीं अगर उनके एजुकेशन बैकग्राउंड की बात की जाए तो वह भी इंजीनियरिंग फील्ड से आते हैं. अपनी पत्नी की तरह ही उन्होंने भी आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग की है हालांकि उनका ब्रांच इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग था. फिलहाल वह खंडवा जिले के कलेक्टर हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IAS Bhavya Mittal
घूसखोर बाबू को चपरासी बनाकर लूटी थी वाहवाही, जानें खरगोन की DM भव्या मित्तल को UPSC में मिली थी कौन सी रैंक?