Delhi School Updates: दिल्ली के सरकारी और निजी स्कूलों में 18 दिन बाद एक बार फिर ऑफलाइन क्लासेज चलाए जाने का आदेश जारी हो गया है. दिल्ली की हवा में धुएं और पीएम कणों के कारण घुले जहर के बढ़ने पर 17 नवंबर को प्राइमरी और 18 नवंबर को 10वीं व 12वीं की कक्षाओं ऑफलाइन से ऑनलाइन मोड में शिफ्ट कर दी गई थी, लेकिन अब एयर क्वालिटी सुधरने के चलते स्टूडेंट्स को फिर स्कूल बुलाया जा रहा है. इसके लिए गुरुवार को दिल्ली शिक्षा निदेशालय (DOE) ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को सर्कुलर जारी कर दिया है. यह फैसला दिल्ली में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा ग्रैप-4 के तहत वाहनों के आवागमन और निर्माण कार्यों पर लगी सख्त पाबंदी हटा लेने के बाद हुआ है. हालांकि दिल्ली में अब भी ग्रैप-2 से जुड़े प्रतिबंध लागू रहेंगे, लेकिन हवा की गुणवत्ता फिलहाल सुधरने के चलते स्टूडेंट्स को दोबारा स्कूल में बुलाया जा रहा है.

शुक्रवार से ही लागू हो जाएगा आदेश
दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने अपने सर्कुलर में सभी स्कूलों को ऑफलाइन क्लासेज चलाने का आदेश शुक्रवार से ही लागू करने के लिए कहा है. सर्कुलर में कहा गया है कि शिक्षा निदेशालय, NDMC, MCD और Delhi Cantt Board के तहत आने वाले सभी सरकारी, सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में तत्काल प्रभाव से सभी कक्षाएं ऑफलाइन मोड में चलाए जाने की आवश्यकता है.' हालांकि शिक्षा निदेशालय ने भले ही तत्काल प्रभाव से यानी शुक्रवार से इस आदेश को लागू करने के लिए कहा है, लेकिन माना जा रहा है कि ज्यादातर स्कूलों में शनिवार या फिर सोमवार से ऑफलाइन मोड में कक्षाएं शुरू होंगी.

AQI लेवल 350 के पार पहुंचा तो फिर होगी सख्ती
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति में आए सुधार के बाद ग्रैप-4 के तहत लगे प्रतिबंधों में ढील के आदेश दे दिए हैं. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रतिबंधों को किसी भी स्थिति में ग्रैप-2 लेवल से नीचे नहीं लाया जाएगा. साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि दिल्ली का एक्यूआई (Delhi AQI) फिर से 350 के पार जाता है  तो ग्रैप-3 के प्रतिबंध लगाए जाएंगे. यदि एक्यूआई लेवल 400 के पार जाता है तो ग्रैप-4 के प्रतिबंध वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (Commission for Air Quality Management) को तत्काल लागू करने होंगे. ऐसे में यह संभावना है कि दोबारा दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर स्कूलों को ऑफलाइन के बजाय ऑनलाइन मोड में ही क्लासेज चलाने पर मजबूर होना पड़े.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Delhi School updates offline classes end after Grap 4 revoked by supreme court delhi aqi level delhi air pollution Delhi Weather cm atishi read delhi news
Short Title
दिल्ली में ग्रैप-4 हटते ही स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई के आए आदेश, जानें कब से होंग
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली में ग्रैप-4 हटते ही स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई के आए आदेश, जानें कब से होगी चालू

Word Count
441
Author Type
Author