Delhi School News: दिल्ली के स्कूलों में फिर से सामान्य तरीके से कक्षाएं संचालित होंगी यानी छात्रों को स्कूल में ही आकर कक्षाओं में पढ़ाई करनी होगी. इसके लिए दिल्ली शिक्षा निदेशालय (DOE) ने आदेश जारी कर दिया है. इस आदेश में स्कूलों में हाइब्रिड मोड यानी ऑनलाइन व ऑफलाइन, दोनों तरीके से कक्षाएं चलाने के आदेश को निरस्त कर दिया गया है. साथ ही सभी स्कूलों को तत्काल प्रभाव से फिजिकल मोड में कक्षाएं शुरू करने के लिए कहा गया है. इस आदेश का पालन सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त सभी तरह के स्कूलों को करने के लिए कहा गया है. माना जा रहा है कि सभी स्कूल सोमवार 20 जनवरी से सामान्य तरीके से संचालित किए जाएंगे.
16 जनवरी को जारी हुआ था हाइब्रिड मोड में कक्षाएं चलाने का आदेश
दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर बेहद बढ़ने के चलते स्कूलों में कक्षा-8 तक की कक्षाएं ऑनलाइन तरीके से चलाई जा रही थीं. हवा की गुणवत्ता में सुधार होने के बाद 16 जनवरी को दिल्ली में एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (CAQM) ने ग्रैप-4 के प्रतिबंध हटा दिए थे. इस पर DOE ने भी कक्षा 10 व 12 को छोड़कर स्कूलों को बाकी सभी कक्षाएं हाइब्रिड मोड में शिफ्ट करने का आदेश जारी किया था.
एक ही दिन में ग्रैप-3 के प्रतिबंध भी हटे तो बदला स्कूलों के लिए भी आदेश
17 जनवरी को हवा की गुणवत्ता में और ज्यादा सुधार आने के बाद CAQM ने दिल्ली-NCR में ग्रैप-3 के प्रतिबंधों में भी ढील देने का आदेश जारी कर दिया था. इसके चलते DOE ने भी एक ही दिन में स्कूलों के लिए कक्षाएं चलाने से जुड़ा आदेश बदल दिया है. DOE ने अपने आदेश में कहा है कि सभी स्कूलों में तत्काल प्रभाव से फिजिकल मोड में कक्षाएं संचालित की जानी हैं. सभी स्कूलों के प्रमुखों को यह जानकारी छात्रों, स्टाफ मेंबर्स और अभिभावकों तक पहुंचाने का निर्देश दिया जाता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली में सोमवार से स्कूलों में ही होगी पढ़ाई, हाइब्रिड मोड एक ही दिन में हुआ खत्म