डीएनए हिंदी: CMAT 2023 Exam Format- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2023 (Common Management admission test 2023) के एडमिट कार्ड सोमवार को जारी कर दिए हैं. कैंडिडेट्स 4 मई को होने वाले कंप्यूटर बेस्ट CMAT 2023 एग्जाम के हॉल टिकट ऑफिशियल वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि का इस्तेमाल करना होगा. 

दो शिफ्ट में आयोजित होगा एग्जाम

NTA ने बताया है कि सीमैट 2023 का आयोजन 4 मई को दो शिफ्ट में होगा. कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम की पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट 2.30 बजे से 5.30 बजे तक रहेगी. NTA ने इस टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी करने की घोषणा करते हुए यह भी बताया है कि 400 अंक वाले 100 सवाल में किस सेक्शन से कितने सवाल आएंगे और कितने अंक मिलेंगे. 20-20 सवाल के 5 सेक्शन में एग्जाम पेपर बंटा होगा. हर सेक्शन के लिए अधिकतम 80 अंक यानी 4 अंक प्रति सवाल रखे गए हैं. पहला सेक्शन Quantitative Techniques & Data Interpretation, दूसरा सेक्शन Logical Reasoning, तीसरा Language Comprehension, चौथा General Awareness और पांचवां सेक्शन Innovation & Entrepreneurship का होगा.

ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड

  • स्टेप-1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cmat.nta.nic.in को अपने ब्राउजर में ओपन करें.
  • स्टेप-2: इसके बाद होमपेज पर ही CMAT 2023 Admit Card लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप-3: यह लिंक आपको एक नए पेज पर लेकर जाएगा, जहां अपनी लॉगिन डिटेल्स भरें.
  • स्टेप-4: डिटेल्स भरने के बाद आपका CMAT 2023 hall ticket दिखाई देगा.
  • स्टेप-5: हॉल टिकट को डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट ले लें. 

यह है डायरेक्ट डाउनलोड लिंक

CMAT 2023 Admit Card Link

समस्या होने पर यहां कर सकते हैं संपर्क

NTA ने एडमिट कार्ड में कोई गलती होने पर या किसी अन्य तरह की समस्या होने पर संपर्क के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. स्टूडेंट्स NTA Help Desk के लिए 011-40759000 या 011-69227700 पर फोन कर सकते हैं. इसके अलावा cmat@nta.ac.in पर ईमेल के जरिये भी संपर्क किया जा सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
CMAT 2023 admit card released by national testing agency download at cmat nta nic in use this direct link
Short Title
एनटीए ने जारी किए CMAT 2023 के एडिमट कार्ड, जानें डायरेक्ट डाउनलोड लिंक और कब है
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Student Exam Representative Image
Caption

Student Exam Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

CMAT 2023 के एडिमट कार्ड जारी, जानें क्या है डायरेक्ट डाउनलोड लिंक और कैसा होगा पेपर फॉर्मेट