CLAT 2025: अगर आप अभी तक CLAT 2025 के लिए आवेदन नहीं कर पाएं हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (एनएलयू) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी है. CLAT 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर से बढ़ाकर 22 अक्टूबर कर दी गई है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. CLAT 2025 का एग्जाम 1 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगा.
यह भी पढ़ें- UP में पेपर लीक कराते पकड़े गए तो खैर नहीं! उम्रकैद के साथ भरना पड़ेगा 1 करोड़ का जुर्माना
CLAT 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता-
5 साल की इंटिग्रेटेड लॉ डिग्री के लिए योग्यता
- कैंडिडेट्स को 12वीं या उसके समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है.
- 45% मार्क्स या उसके समकक्ष ग्रेड मिलना जरूरी है.
- एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 40% मार्क्स की योग्यता निर्धारित की गई है.
- जो कैंडिडेट्स मार्च या अप्रैल 2025 में क्वॉलिफाइंग एग्जाम देने वाले हैं, वे भी इस परीक्षा के लिए योग्य हैं.
यह भी पढ़ें- भगवद्गीता का 'मास्टर' बना रहा IGNOU, जानें इस कोर्स से जुड़े सारे डिटेल्स
1 साल के एलएलएम डिग्री के लिए अनिवार्य योग्यता-
- उम्मीदवार को एलएलबी या उसके समकक्ष पास होना जरूरी है.
- कैंडिडेट्स का 45% मार्क्स या इसके समकक्ष ग्रेड होना जरूरी है.
- एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 40% मार्क्स होना जरूरी है.
- जो कैंडिडेट्स मार्च या अप्रैल 2025 में क्वॉलिफाइंग एग्जाम देने वाले हैं, वे भी इस परीक्षा के लिए योग्य हैं.
अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 4 हजार रुपये और एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के स्टूडेंट्स को आवेदन करने के लिए 3,500 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
CLAT 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, जानें कब तक कर पाएंगे आवेदन