CBSE Board Exam Updates: हर तरफ होली की धूम मची हुई है. सभी शुक्रवार (14 मार्च) को रंगों में डूबने की तैयारी में जुटे हुए हैं. ऐसे माहौल में भी सीबीएसी बोर्ड एग्जाम में बैठ रहे कक्षा-12 के स्टूडेंट्स उसी चिंता में डूबे हुए हैं. रंग खेलने के अगले दिन यानी शनिवार (15 मार्च) को 12वीं बोर्ड की हिंदी का एग्जाम होना है. ऐसे में होली खेलने की तैयारी करने के बजाय स्टूडेंट्स पढ़ाई में डूबे हुए दिख रहे हैं. लेकिन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अब छात्रों को इस टेंशन से उबरते हुए जमकर होली खेलने का मौका दे दिया है. दरअसल गुरुवार (13 मार्च) शाम को सीबीएसई ने एक बड़ा अपडेट दिया है. इस अपडेट को छात्रों के लिए होली गिफ्ट माना जा रहा है. सीबीएसई ने ऐलान किया है कि जो छात्र होली के ठीक बाद होने वाली 15 मार्च की परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे, उन्हें बाद में स्पेशल एग्जाम का मौका दिया जाएगा. इस स्पेशल एग्जाम की तारीख बाद में घोषित होगी.
15 मार्च को भी देना चाहें तो दे सकते हैं एग्जाम
सीबीएसई ने 15 मार्च के एग्जाम को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें कहा गया है कि देश के कुछ हिस्सों में 15 मार्च को भी होली खेली जाएगी. इसके बावजूद 15 मार्च को एग्जाम होगा. लेकिन यदि कोई छात्र किसी कठिन परिस्थिति के कारण इसमें शामिल नहीं हो पाएगा तो उसे ये एग्जाम देने का दूसरा मौका मिलेगा. ऐसे में यदि कोई छात्र चाहे तो 15 मार्च को भी एग्जाम दे सकता है, लेकिन यदि उसका यह एग्जाम छूट जाए तो उसे टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. वह बाद में स्पेशल एग्जाम के जरिये इसमें शामिल हो सकता है.
हर साल स्पेशल एग्जाम कराता है सीबीएसई
सीबीएसई बोर्ड हर साल बोर्ड एग्जाम के बाद स्पेशल एग्जाम आयोजित करता है. यह स्पेशल एग्जाम उन स्पोर्ट्स प्लेयर्स के लिए होता है, जो नेशनल या इंटरनेशनल इवेंट में पार्टिसिपेट करने के कारण बोर्ड एग्जाम में शामिल नहीं हो पाते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि 15 मार्च के एग्जाम को सीबीएसई इसी स्पेशल एग्जाम के साथ दोबारा आयोजित कर सकता है. स्पेशल एग्जाम की डेट्स बाद सीबीएसई की वेबसाइट पर अपलोड की जाएंगी.
स्कूलों को दिए हैं छात्रों को सूचित करने के निर्देश
सीबीएसई बोर्ड ने सभी स्कूलों को भी यह नोटिफिकेशन भेज दिया है और उन्हें इसकी जानकारी अपने स्टूडेंट्स को देने का निर्दश दिया है ताकि स्टूडेंट्स अपनी सुविधा के हिसाब से फैसला ले सके. इसे स्टूडेंट्स के लिए होली गिफ्ट जैसा माना जा रहा है, क्योंकि अब वे बिना टेंशन के एग्जाम में शामिल हो पाएंगे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

बोर्ड एग्जाम के छात्रों को सीबीएसई का Holi Gift, 15 मार्च का एग्जाम छूटा तो बाद में मिलेगा मौका