BRO Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं लेकिन आपने 10वीं-12वीं तक पढ़ाई की है तो सीमा सड़क संगठन यानी BRO आपके लिए बढ़िया मौका लेकर आया है. BRO ने रोजगार समाचार जनवरी (11-17) 2025 में विभिन्न पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी की है. इस भर्ती अभियान के तहत MSW कुक, राजमिस्त्री, लोहार, मेस वेटर और दूसरे कई पदों पर कुल 411 रिक्तियां भरी जानी हैं. कुल 411 पदों में से 172 पद MSW राजमिस्त्री के लिए, 153 MSW कुक के लिए, 75 MSW लोहार के लिए और 11 MSW मेस वेटर के लिए हैं.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए नरेगा में बंपर भर्तियां, जानें हर जरूरी डिटेल्स
डिटेल्ड नोटिफिकेशन जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी जिसमें आपको पात्रता मानदंड और चयन प्रक्रिया सहित सभी जरूरी डिटेल्स दिए जाएंगे. इसमें आपको बीआरओ भर्ती अभियान के बारे में सभी महत्वपूर्ण विवरण मिलेंगे जिनमें आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, योग्यता, रिक्तियों की संख्या, वेतनमान और महत्वपूर्ण लिंक शामिल होंगे.
आप यहां क्लिक करके संक्षिप्त विज्ञापन का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.
पात्रता मानदंड
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन में उल्लिखित पदों के अनुसार पात्रता पूरी करनी चाहिए. डिटेल्ड नोटिफिकेशन जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी जिसमें आपको पात्रता मानदंड और चयन प्रक्रिया सहित सभी डिटेल्स मिलेंगे. उम्मीदवारों को पदों की शैक्षिक योग्यता/पात्रता के विवरण के लिए नोटिफिकेशन के लिंक को चेक करने की सलाह दी जाती है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर भर्तियां, जानें डिटेल्स
BRO Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करें
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने के बाद आप इन पदों के लिए फॉर्म भर सकते हैं-
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट www.marvels.bro.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर BRO Bharti 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: जरूरी डिटेल्स भरें
स्टेप 4: आवेदन पत्र जमा करें.
स्टेप 5: जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करें.
स्टेप 6: भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट अपने पास जरूर रख लें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
BRO में नौकरियों की भरमार, 10वीं पास हैं तो तुरंत भरें सरकारी नौकरी का फॉर्म