Bihar Board Topper 2025: बिहार बोर्ड की हाईस्कूल के नतीजे जारी हो चुके हैं. किसान की बेटी अंशु कुमारी ने बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है. अब उनका अगला लक्ष्य डॉक्टर बनने के लिए नीट परीक्षा पास करना है. पश्चिम चंपारण जिले से ताल्लुक रखने वाली अंशु ने मीडिया ने बातचीत में बताया, 'यह मेरे जीवन का सबसे खुशी का दिन है कि मैंने बिहार बोर्ड परीक्षा में लगभग 98% अंकों के साथ टॉप किया है. मैं NEET परीक्षा पास करके डॉक्टर बनना चाहती हूं. मेरी बड़ी बहन ने मेरी पढ़ाई के दौरान मेरी बहुत मदद की और मेरी सफलता में उनका बहुत बड़ा योगदान है. मेरे माता-पिता ने भी मेरा बहुत साथ दिया और हमेशा मुझे पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया.'

यह भी पढ़ें- BSEB 10th Result 2025: साक्षी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा ने 10वीं में किया टॉप, जानें कैसा है इनके संघर्ष का सफर

अंशु को 500 में मिले 489 मार्क्स

अंशु ने 500 में से कुल 489 अंक हासिल किए हैं. वह बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की 10वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वालों में से एक हैं, जिसके नतीजे शनिवार को घोषित किए गए और 82.11% छात्र परीक्षा में पास हुए. अंशु के पिता भूपेंद्र शाह और मां सबिता देवी ने भी अपनी बेटी की सफलता पर खुशी जाहिर की. अंशु की दो बहनें और एक भाई है. चार बच्चों में से वह परिवार में तीसरी संतान है.

यह भी पढ़ें- BSEB Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट हुआ जारी, यहां से जानें कैसे चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट 

बढ़ई की बेटी ने भी किया टॉप

टॉप करने वालों में दो लड़कियां और एक लड़का शामिल है. समस्तीपुर की साक्षी कुमारी, पश्चिमी चंपारण की अंशु कुमारी और भोजपुर के रंजन वर्मा टॉपर हैं. तीनों स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षा में 97.80% अंक हासिल किए हैं. बढ़ई की बेटी साक्षी कुमारी ने भी परिणामों पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह जीवन में बड़ा पद हासिल करना चाहती है.  कुल 4,52,302 छात्र फर्स्ट डिविजन, 5,24,965 सेकेंड डिविजन और 3,80,732 थर्ड डिविजन से पास हुए हैं. कुल मिलाकर 15,58,077 स्टूडेंट्स इस परीक्षा में बैठे जिनमें से 8,05,392 लड़कियां और 7,52,685 लड़के थे.

यह भी पढ़ें- कौन हैं प्रिया जायसवाल जिन्होंने Bihar Board से किया टॉप? मार्कशीट में नंबर देखकर रह जाएंगे हैरान

10वीं बोर्ड के टॉपर्स को मिलेगा इतना इनाम

10वीं बोर्ड में पहली रैंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को ₹1 लाख के जगह पर ₹2 लाख, दूसरी रैंक करने वाले स्टूडेंटस को ₹75,000 के स्थान पर ₹1.5 लाख और तीसरी रैंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को ₹50,000 के जगह पर ₹1 लाख दिए जाएंगे. चौथे से दसवें स्थान पर आने वाले स्टूडेंट्स को 10,000 की जगह 20,000 रुपये दिए जाएंगे. इसके साथ ही सभी टॉपर स्टूडेंट्स को एक लैपटॉप, सर्टिफिकेट और मेडल दिया जाएगा.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Bihar Board Topper 2025 Who are BSEB Matric board toppers Anshu and Sakshi Kumari Know what the top 10 students will get as prize
Short Title
कौन हैं बिहार की हाईस्कूल बोर्ड की टॉपर बेटियां अंशु और साक्षी कुमारी? जानें टॉप
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Anshu Kumari Bihar Board Topper
Caption

Anshu Kumari Bihar Board Topper (Image: The Hindu)

Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं बिहार की हाईस्कूल बोर्ड की टॉपर बेटियां अंशु और साक्षी कुमारी? जानें टॉप 10 स्टूडेंट्स को इनाम में क्या मिलेगा

Word Count
487
Author Type
Author