विकास दिव्यकीर्ति देश के जाने-माने शिक्षक हैं. उनके वीडियो यूट्यूब, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रोजाना दिखाई देते हैं जो यूपीएससी के उम्मीदवारों को मोटिवेट करते हैं. बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स उन्हें फॉलो करते हैं. क्या आप जानते हैं कि दृष्टि आईएएस के संस्थापक ने खुद किस उम्र में यूपीएससी क्रैक की थी और उन्हें किस सब्जेक्ट में कितने मार्क्स मिले थे?
यह भी पढ़ें- ज़िंदगी बदल देंगी 'Vikas Divyakirti' सर की ये छोटी- छोटी मगर मोटी बातें
यूपीएससी में मिली 384वीं रैंक
26 दिसंबर 1973 को जन्मे विकास दिव्यकीर्ति हरियाणा के भिवानी से ताल्लुक रखते हैं और यूपीएससी उम्मीदवारों के बीच एक प्रतिष्ठित नाम हैं. उन्होंने हलवासिया विद्या विहार में हिंदी माध्यम से अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा पूरी की. साल 1995 में उन्होंने हिंदी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की और 1996 में सिविल सेवा परीक्षा में बैठे. उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में 384वीं रैंक हासिल की.
यह भी पढ़ें- विकास दिव्यकीर्ति की दृष्टि IAS को खरीदेगा Physics Wallah? इतने करोड़ की होगी डील
इन कॉलेजों से हुई पढ़ाई-लिखाई
अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने ज़ाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज में कॉमर्स ग्रेजुएट (ऑनर्स) की डिग्री हासिल की. बाद में उन्होंने अपनी स्ट्रीम बदल ली और दिल्ली यूनिवर्सिटी में इतिहास से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने पोस्टग्रेजुएशन की पढ़ाई हिंदी साहित्य से की और ज़ाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज में पहले साल में दूसरा स्थान हासिल किया और फिर अपने आखिरी साल में हिंदू कॉलेज दिल्ली चले गए, जहां उन्होंने साल 1995 में मास्टर ऑफ़ आर्ट्स की डिग्री हासिल की.
यह भी पढ़ें- IAS-PCS की फ़ैक्ट्री कहा जाता है यूपी का ये गांव, अब तक बन चुके हैं इतने अधिकारी
लॉ और फिलॉसफी की भी की है पढ़ाई
बाद में उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी की लॉ फैकल्टी से लॉ ग्रेजुएट की उपाधि हासिल की. वह यहीं नहीं रुके बल्कि दिल्ली यूनिवर्सिटी से उन्होंने फिलॉसफी में पोस्टग्रेजुएशन और हिंदी साहित्य से डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की उपाधि भी हासिल की. अपनी मास्टर डिग्री पूरी करने के बाद दिव्यकीर्ति ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में पढ़ाना शुरू किया.
यह भी पढ़ें- कौन हैं UPSC के फेमस टीचर विकास दिव्यकीर्ति की वाइफ? डिग्रियों के मामले में नहीं हैं पति से कम
23 साल की उम्र में क्रैक की यूपीएससी
बाद में 23 साल की उम्र में साल 1996 में उन्होंने अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की और इंस्टीट्यूट ऑफ सेक्रेटेरियट ट्रेनिंग एंड मैनेजमेंट से ट्रेनिंग करने के बाद केंद्रीय सचिवालय सेवा में शामिल हुए. उन्होंने नई दिल्ली में गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग में सेक्शन ऑफिसर के तौर पर काम किया. हालांकि उन्हें यह नौकरी रास नहीं आई और एक साल के बाद नौकरी से इस्तीफा देकर दोबारा टीचिंग करने वापस लौट आए और साल 1999 में दिल्ली के मुखर्जीनगर में दृष्टि आईएएस कोचिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना की.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Vikas Divyakirti Drishti IAS
विकास दिव्यकीर्ति ने किस उम्र में क्रैक की थी UPSC? जानें किस सब्जेक्ट में मिले थे कितने मार्क्स