क्या आप जानते हैं कि स्वदेस में गीता का किरदार निभाने वाली गायत्री जोशी के पति एक बिजनेस टायकून हैं. उनकी रुचि सिर्फ बिजनेस तक ही सीमित नहीं है बल्कि उनके पास विमान उड़ाने का पायलट लाइसेंस भी है. जानें इस कपल के बारे में कुछ दिलचस्प बातें...
Slide Photos
Image
Caption
क्या आपको आशुतोष गोवारिकर की फिल्म स्वदेस की गीता याद है जिसमें शाहरुख खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी? इस फिल्म में गीता का किरदार गायत्री जोशी ने निभाया था जो एक मॉडल से एक्ट्रेस बनी थीं. उन्होंने स्वदेस फिल्म से ही बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. हालांकि अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान देने के लिए गायत्री ने इस फिल्म के बाद फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी.
Image
Caption
उनकी शादी भारत के रियल एस्टेट टाइकून में से एक और ओबेरॉय रियल्टी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर विकास ओबेरॉय से हुई है. फोर्ब्स और पब्लिक डोमेन में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक विकास ओबेरॉय की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 6.5 बिलियन अमरीकी डॉलर (45,000 करोड़ रुपये से अधिक) है. उन्होंने स्वदेश की रिलीज़ के कुछ ही महीनों बाद 27 अगस्त 2005 को गायत्री जोशी से शादी रचाई थी.
Image
Caption
शादी के बाद गायत्री अपनी निजी जिंदगी में रम गईं और बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया, वहीं विकास ने अपना कारोबार बढ़ाना जारी रखा जिससे ओबेरॉय रियल्टी भारत के टॉप रियल एस्टेट कंपनियों में से एक बन गई. विकास के पिता रणवीर ओबेरॉय द्वारा लगभग तीन दशक पहले ओबेरॉय रियल्टी को स्थापित किया था. विकास ने अपने कारोबार को आलीशान आवासों से आगे हॉस्पिटेलिटी, रिटेल, कॉरपोरेट ऑफिस और शॉपिंग मॉल तक बढ़ाया.
Image
Caption
विकास ओबेरॉय की कंपनी ने मुंबई में हाई लेवल रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट और कॉमर्शियल स्पेस को विकसित कर अपनी अलग पहचान बनाई है. वे मुंबई में एक फाइव स्टोर होटल वेस्टिन होटल के भी मालिक हैं और मुंबई के पहले रिट्ज-कार्लटन होटल और रेसिडेंशियल कॉन्पलैक्ट के निर्माण का काम कर रहे हैं.
Image
Caption
विकास ने मुंबई यूनिवर्सिटी से अपनी शिक्षा पूरी की और फिर अमेरिका के प्रतिष्ठित हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में आगे की पढ़ाई की. वह न केवल एक सफल व्यवसायी हैं बल्कि उनके पास पायलट का लाइसेंस भी है, जो उनकी अलग-अलग क्षेत्रों में रुचियों और उनके कौशल को दर्शाता है. विकास और गायत्री के दो बच्चे विहान ओबेरॉय और युवान ओबेरॉय है जो लाइमलाइट से दूर रहते हैं. यह कपल फिलहाल सफल और संतुष्ट जीवन जी रहा है.
Short Title
कौन हैं स्वदेस की 'गीता' गायत्री जोशी के पति? जानें क्वॉलिफिकेशन और प्रोफेशन