अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल ने हाल ही में संभव जैन के साथ शादी रचाई है, जानें दिल्ली के पूर्व सीएम की बेटी और दामाद में से कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा...
Slide Photos
Image
Caption
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल ने 18 अप्रैल को अपने बैचमेट संभव जैन संग शादी के बंधन में बंध गईं. यह शादी दिल्ली के कपूरथला हाउस में करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच संपन्न हुई.
Image
Caption
हर्षिता केजरीवाल ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 98 प्रतिशत और 12वीं में 96 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए थे. इसे बाद उन्होंने आईआईटी जेईई एडवांस्ड परीक्षा में 3322वीं रैंक के साथ पास हुई थीं. हर्षिता की तरह संभव जैन भी आईआईटी ग्रेजुएट हैं और फिलहाल जिनी नाम की एक प्राइवेट कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के तौर पर काम करते हैं.
Image
Caption
हर्षिता और संभव की मुलाकात आईआईटी दिल्ली में कॉलेज के दिनों में हुई थी और धीरे-धीरे दोस्ती से शुरू हुआ यह सिलसिला प्यार तक पहुंचा और अब यह रिश्ता जिंदगी भर का बन चुका है. हर्षिता ने केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और 2018 में ग्रेजुएट हुईं. कॉलेज के बाद उन्होंने गुरुग्राम में बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (BCG) के साथ एसोसिएट कंसल्टेंट के रूप में काम किया.
Image
Caption
हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन ने साथ मिलकर एक वेलनेस टेक स्टार्टअप बेसिल हेल्थ की भी स्थापना की है. इस स्टार्टअप के पीछे दिमाग हर्षिता का है और संभव इसके ऑपरेशन्स और टेक्निक का काम देखते हैं. कपल ने हेल्दी खाने को बढ़ावा देने के लिए बेसिल हेल्थ की स्थापना की थी.
Image
Caption
हर्षिता और संभव की पढ़ाई-लिखाई और करियर की तुलना करें तो दोनों एक-दूसरे से कम नहीं हैं. दोनों ही स्कूल से लेकर कॉलेज लाइफ तक मेधावी स्टूडेंट थे और दोनों करियर में भी लगातार ग्रोथ कर रहे हैं.
Short Title
अरविंद केजरीवाल की बेटी और दामाद में से कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा?