IPS अन्ना सिन्हा अपनी शादी के बाद काफी चर्चा में आ गई हैं. लोग जानना चाह रहे हैं कि उन्होंने किसे अपना जीवनसाथी बनाया है? जानें कौन हैं IAS विधु शेखर और उन्होंने कब क्रैक की थी यूपीएससी
Slide Photos
Image
Caption
आईपीएस अन्ना सिन्हा को ब्यूटी विद ब्रेन कहना गलत नहीं होगा. फिलहाल वह अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं और लोग उनके पति के बारे में जानना चाहते हैं. आईपीएस अन्ना सिन्हा आईएएस अधिकारी विधु शेखर को अपना जीवनसाथी बनाया है.
Image
Caption
IAS अधिकारी विधु शेखर ने साल 2020 में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 54वीं रैंक के साथ क्रैक की थी और आईएएस अधिकारी बने थे. इससे पहले भी वह दो बार यूपीएससी क्रैक कर चुके थे लेकिन उन्हें अपनी मनचाही प्रशासनिक सेवा नहीं मिल पाई. अपना रैंक सुधारने के लिए उन्होंने 2020 में फिर से परीक्षा दी और इतिहास रच दिया.
Image
Caption
आईएएस विधु शेखर साल 2018 में यूपीएससी की परीक्षा में 173वीं रैंक और साल 2019 में 191वीं रैंक हासिल की थी. इसके बाद उन्हें इंडियन रिवेन्यू सर्विस के लिए चुना गया था. उन्होंने प्रयागराज से IIIT से बीटेक की डिग्री हासिल की थी और साल 2016 से प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने लगे थे.
Image
Caption
वहीं आईपीएस अन्ना सिन्हा AGMUT कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में 112वीं रैंक के साथ यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा पास की थी. वह एक प्रशिक्षित भरटनाट्यम डांसर भी हैं और नीति आयोग, ब्रिक्स जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हैं.
Image
Caption
आईपीएस अन्ना सिन्हा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है और साथ ही वह इकोनॉमिक्स में पीएचडी भी कर चुकी हैं. उनके पिता जेएनयू और उनकी मां बीएचयू में प्रोफेसर हैं. उन्होंने इकोनॉमिक्स के ऑप्शनल सब्जेक्ट के साथ ही यूपीएससी मेन्स को क्वॉलिफाई किया था.
Short Title
कौन हैं ये IAS जिन्हें IPS अन्ना सिन्हा ने बनाया अपना हमसफर?